Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की अगली बैठक से बड़ा बयान दिया है. शुक्रवार (25 अगस्त) को उन्होंने कहा कि एक कांग्रेसी के रूप में वह चाहते है कि राहुल गांधी विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा हों. उन्होंने दावा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन बनने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरी तरह घबरा गई है.


‘इंडिया’ की अगली बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने वाली है. सीएम बघेल का यह भी कहना था कि वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को संसद में देखना चाहते हैं. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के बीच कुछ राज्यों में मतभेद से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता ऐसे मुद्दों का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘आज सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि उन लोगों को सत्ता से बाहर किया जाए जो तानाशाही कर रहे हैं.’’


Chhattisgarh: कुमारी शैलजा ने कांग्रेस के सीटों की कर दी भविष्यवाणी, रमन सिंह की सीट पर किया बड़ा दावा


सीएम बघेल ने कहा कि ‘इंडिया’ के गठन से एनडीए में घबराहट शुरू हो गई है. उनका कहना था, ‘‘प्रधानमंत्री और बीजेपी के कई नेताओे ने जो बयान दिए हैं, उनसे साफ है कि वे घबराए हुए हैं.’’


यह पूछे जाने पर कि क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती देंगे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राहुल जी जो पहले थे, वही आज हैं. जनता ने अब जाना है. सबसे बड़ी बात है कि राहुल गांधी की लोकप्रियता से बीजेपी बहुत घबराई हुई है. इसीलिए उनकी सदस्यता रद्द करवाई, बंगला खाली कराया. घबराहट बहुत ज्यादा है.’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘कांग्रेसी होने के नाते मैं कहूंगा कि राहुल जी प्रधानमंत्री पद का चेहरा हों.’’


यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रियंका गांधी को संसद में देखना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘‘क्यों नहीं देखना चाहेंगे? वह लगातार सक्रिय रहती हैं. लोग उनसे लगातार प्रभावित रहते हैं. वह हमारी स्टार प्रचारक हैं.’’