Bilaspur News: जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) बिलासपुर (Bilaspur) में मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे,  उसी दौरान उनके पैर के नीचे एक सांप आ गया. सांप के आ जाने से वहां लोगों में हड़कंप मच गया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने लोगों को कहा कि इस सांप को मत मारो. इस सांप को हम बचपन में जेब में डालकर चलते थे जाने दो. मीडिया कर्मियों से बात करने के दौरान सांप के आने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 


दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " पूर्व और दिवंगत पीएम राजीव गांधी के नाम से अनेक योजनाएं छत्तीसगढ़ में संचालित हैं. आज सरकार की ओर से राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमि श्रमिक न्याय योजना, राजीव गांधी मितान क्लब और गोधन योजना इन सब को योजनाओं को मिलाकर 2055 करोड़ रुपये से अधिक वितरण किया गया है. जो सभी हितग्राहियों के खाते में ऑनलाइन पहुंच गया है."


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल बिलासपुर में CM बघेल मीडिया से बात कर रहे थे कि उसी दौरान उनके पैर के नीचे सांप आ गया. CM ने लोगों को सांप को मारने से रोका.#Chhattisgarh #ChhattisgarhCM #BhupeshBaghel #Snake #Bilaspur pic.twitter.com/W3tew2wZnj


— ABP News (@ABPNews) August 21, 2023


'यह सरकार आम जनता की सरकार'
सीएम बघेल ने कहा कि इसमें कोई भी बिचोलिया नहीं है. बीच में कोई आदमी नहीं है. कोई कमीशन खोरी नहीं है. अभी तक के करीब 1लाख 60 हजार करोड़ की राशि सीधे ट्रांसफर हुई है. यह सरकार आम जनता की सरकार है. मजदूरों, किसानों, नौजवानों सबकी सरकार है. राहुल गांधी ने न्याय की बात कही थी. वह न्याय हम लोग भले ही छोटे रूप में कर रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किया जा रहा है. इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में बड़े परिवर्तन आए हैं. उसका परिणाम यह हुआ है कि अभी नीति आयोग की रिपोर्ट में  राज्य के में 40 लाख लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं.
 
 2 सितंबर को आएंगे राहुल गांधी
सीएम ने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है. पौने पांच साल में हमारी सरकार ने काम किया है. फाइनेंस की बात है, उसमें एक बैंक में बहुत सारे राज्यों के फाइनेंशियल रिपोर्ट में महाराष्ट्र के बाद दूसरा राज्य हमारा है. जिसका वित्तीय प्रबंधन बहुत अच्छा है. आगें उन्होंने बताया कि दो सितंबर को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आएंगे और राजीव युवा मितान क्लब के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसमें कई युवा भी शामिल होंगे. इसी बातचीत के दौरान उनके पैर के नीचे एक सांप आ गया. सांप के अचानक आने की वजह से वहां मौजूद लोगों में अपरा तफरी मच गई. 


इस दौरान सीएम बघेल भी घबरा गए. हालांकि सीएम बघेल सांप को देखकर पहचान गए. उन्होंने कहा कि सांप को मत मारो. इस सांप को यह तो पीपीटी सांप कहते हैं. किसी को नहीं काटता है. बचपन में हम इस सांप को जेब में डाल कर चलते थे. इसके बाद सांप वहां से चला गया. 


ABP C Voter Survey: भूपेश बघेल या टीएस सिंह देव? CM की रेस में कौन आगे? सर्वे में BJP के नेता को लेकर भी खुलासा