छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल ने भगवान बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की जयंती पर उन्हें नमन किया है. बघेल ने कहा कि बिरसा मुंडा जननायक थे. उन्होंने आदिवासी समुदाय को जल, जंगल, जमीन के बारे में जागरूक किया और उन्हें अपने हक की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा दी. सीएम बघेल ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर शनिवार को ट्वीट किए. 


बघेल ने ट्वीट में कहा कि बिरसा मुंडा जी ने तत्कालीन ब्रिटिश साम्राज्य की नीतियों का विरोध किया और आदिवासियों की सामाजिक-आर्थिक उन्नति के लिए जीवन भर काम किया. उनके क्रांतिकारी विचार और देश प्रेम की भावना आज भी लोगों को प्रेरित करती हैं.


उलिहातू गांव में हुआ था जन्म
बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची से 66 किलोमीटर दूर खूंटी जिले में उलिहातू में 15 नवंबर 1875 को बिरसा मुंडा का जन्म हुआ था. बिरसा मुंडा की जयंती पर इस 15 नवंबर को पहली बार पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद इसकी घोषणा की गई थी. बिरसा मुंडा ने जिस क्रांति का एलान किया था, उसे झारखंड की आदिवासी भाषाओं में 'उलगुलान' के नाम से जाना जाता है.







ये भी पढ़ें:


नक्सल प्रभावित इलाकों में बढ़ाई गई केंद्रीय बलों की सुरक्षा, जानिए क्या है वजह


UP Election 2022: बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा