छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार चिटफंड कंपनियों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई डुबो चुके निवेशकों का पैसा वापस करा रही है. सरकार चिटफंड कंपनियों की संपत्तियों को कुर्क कर उनकी नीलामी से मिलने वाली राशि को निवेशकों में बांट रही हैं. आज भी सरकार ने राजनांदगांव के निवेशकों की डूबी रकम उन्हें वापस कराई. सीएम भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजनांदगांव जिले के चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को 2 करोड़ 46 लाख की राशि वापस की. ये राशि चिटफंड कंपनियों की कुर्क संपत्ति को नीलाम कर वसूली गई है.
राजनांदगांव के निवेशकों का पैसा वापस कराने के बाद सीएम का ट्वीट सामने आया है. सीएमओ कार्यालय की ओर से किए गए इस ट्वीट में कहा गया कि चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी के शिकार हुए निवेशकों को राशि लौटाने वाला छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य है.
बता दें कि इससे पहले राजनांदगांव में 16 हजार 796 निवेशकों को 7 करोड़ 32 लाख रुपये वापस किये गए थे. आज वापस की गई 2 करोड़ 46 लाख रुपये की राशि को मिलाकर राजनांदगांव जिले में अब तक 9 करोड़ 78 लाख रुपये की राशि निवेशकों को वापस लौटाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: