महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए एनकाउंटर में 26 नक्सलियों के मारे जाने पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है. भूपेश बघेल ने कहा कि एनकाउंटर में 26 नक्सलियों के मारे जाने की घटना के बाद इसका असर नक्सलियों के आंदोलन पर पड़ेगा. बघेल ने ये भी कहा कि इससे आंदोलन पर काफी हद तक रोक लगा पाने में सफलता भी मिलेगी. बता दें कि गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने एनकाउटंर में 26 नक्सलियों को मार गिराया था. इन नक्सलियों में चार महिलाएं भी शामिल थी. 13 नक्सलियों पर भारी इनाम घोषित किया गया था.


बघेल ने कहा, "बड़े नक्सली नेता या तो गिरफ्तार किए जा रहे हैं या फिर एनकाउंटर में मारे जा रहे हैं. हाल ही में झारखंड़ में भी एक बड़ा नक्सली नेता गिरफ्तार हुआ था. छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित गढ़चिरौली में नक्सली नेता समेत 26 मारे गए हैं. ये मुठभेड़ नक्सली आंदोलन को प्रभावित करेगा और हम जल्द ही नक्सलियों पर काबू पा लेंगे."


मुठभेड़ में शीर्ष सदस्य मिलिंद तेलतुंबड भी ढेर
भाकपा (माओवादी) केंद्रीय समिति का एक शीर्ष सदस्य मिलिंद तेलतुंबड भी गढ़चिरौली एनकाउंटर में मारा गया था. तेलतुंबड ने 50 लाख रुपये की लूट की थी. मंत्री दिलीप वलसे-पाटिल ने रविवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित जिले और आसपास में सक्रिय विभिन्न दल के कम से कम तीन कमांडर हैं. जिन प्रमुख कमांडरों को ढेर किया गया है, उनमें कोरची दलम के किशन उर्फ जयमन और कसानसुर दलम के सन्नू उर्फ कोवाची, कंपनी नंबर 4 के लोकेश उर्फ मंगू पोडियम शामिल हैं.



ये भी पढ़ें:


Delhi Pollution News: प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह लॉकडाउन करने को तैयार है दिल्ली सरकार, जानिए आज सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा


UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में निकली बंपर भर्ती, इस वेबसाइट से जल्द करें अप्लाई