Chhattisgarh: सीएम बघेल ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर की बात, जानें- क्या बात हुई?
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात की है.सीएम बघेल ने कहा है कि हम इस प्राकृतिक आपदा में हर प्रकार के आवश्यक प्रयासों में हम साथ खड़े हैं.
Chhattisgarh News: भारत के हिमाचल प्रदेश में कुदरत ने कोहराम मचा रखा है. कहीं भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, तो वही पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से कई लोगों ने जान गवा दी है. वहीं कई लोग बेघर हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश लगातार प्राकृतिक आपदा का दंश झेल रहा है. जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात की है. सीएम बघेल ने कहा है कि हम इस प्राकृतिक आपदा में हर प्रकार के आवश्यक प्रयासों में हम साथ खड़े हैं.
सीएम बघेल ने हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू से फोन पर की बात
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात कर वहां की त्रासदी के संबंध में किए जा रहे राहत कार्यों के लिए एकजुटता दिखाई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा के चलते कठिन वक्त से गुजर रहा है. इस त्रासदी में सभी देशवासी हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ खड़े हैं. हर प्रकार के आवश्यक प्रयासों में हम साथ खड़े हैं.
सीएम बघेल ने हिमाचल प्रदेश के प्राकृतिक आपदा के बारे में ली जानकारी
मुख्यमंत्री ने फोन पर सीएम सुक्खू से वर्तमान हालात की जानकारी भी ली है. उन्होंने कहा कि देवभूमि के लोग प्राकृतिक आपदा के चलते कठिन स्थिति से गुजर रहे हैं. आपदा बहुत बड़े स्तर की है और देशवासियों की सामूहिक एकजुटता से इस आपदा से निपटेंगे. इससे बाहर आने और सामान्य स्थिति बहाली के लिए आपके द्वारा किये जा रहे हर आवश्यक प्रयास में हम आपके साथ खड़े हैं.
हम हर प्रकार के आवश्यक प्रयासों में साथ खड़े हैं- सीएम बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने अपने ऑफिशियल टि्वटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि प्राकृतिक आपदा के कारण कठिन समय से गुजर रहे देवभूमि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात कर वहां के हालातों पर परिचर्चा की है. इस त्रासदी में सभी देशवासी एकजुट हैं. हर प्रकार के आवश्यक प्रयासों में हम साथ खड़े हैं.