Chhattisgarh news : छत्तीसगढ़ में इन दिनों मुख्यमंत्री बदलने से ज्यादा मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा हो रही है. सीएम भूपेश बघेल ने भी इस चर्चा को हवा दे दी है. तीन साल के कार्यकाल पूरा होने के बाद राज्य मंत्रिमंडल में बदलाव के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है. दरअसल सोमवार को सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वे कांग्रेस की बैठकों में शामिल होंगे. उसके अगले दो दिन यूपी में रहेंगे. उत्तर प्रदेश में लखनऊ और लखीमपुर खीरी के कार्यक्रम में शामिल होंगे.


वहीं इस दौरान पत्रकारों ने दिल्ली दौरे पर सवाल करते हुए पूछा कि दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात होगी? इसके जवाब में सीएम ने कहा कि कल पता चलेगा किनसे -किनसे मुलाकात होगी. इसके बाद मंत्रिमंडल के फेरबदल के सवाल पर सीएम कुछ सेकेंड सोचने लगे फिर बोले कि अब अपॉइंटमेंट मिलेगी तो बात होगी. यानी के यह माना जा सकता है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल की गुंजाइश है. इसके पहले भी सीएम भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल में फेरबदल पर कहा था कि हाईकमान चाहेगा, तो मंत्रिमंडल में बदलाव होगा.


छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 17 दिसंबर को 3 साल का कार्यकाल पूरा किया है, लेकिन ढाई से 3 साल पूरे होने के बीच ढाई - ढाई साल के फॉर्मूले पर जमकर बवाल मचा था. अब मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट से मंत्रियों के नींद उड़ गई है.  वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी बोल चुके है कि "ये मत समझे कि मंत्री 5 साल के लिए हैं, समय- समय पर समीक्षा होगी और हमारे पास कई वरिष्ठ विधायक भी हैं. इसके बाद से मंत्रियों के परफॉर्मेंस पर भी नजर रखी जा रही है. अब देखना होगा कि कांग्रेस आलाकमान इस पर क्या निर्णय लेगी. 


इसे भी पढ़ें


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस सिंह देव ने हिंदू और हिंदुत्ववादियों में अंतर बताते हुए किया ट्वीट, लोग देने लगे ऐसी प्रतिक्रिया


अजब-गजब: छत्तीसगढ़ के मैनपाट में बहता है उल्टा पानी, अचंभे को देखने दूर-दूर से आते हैं पर्यटक