CM Bhupesh Baghel: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) को लेकर विदेश में दिए बयान पर बीजेपी हमलावर है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल राहुल गांधी के बचाव में खड़े हो गए हैं. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि देश और प्रधानमंत्री अलग-अलग हैं. राहुल गांधी जो बोल रहे हैं उसको गंभीरता से लेना चाहिए.


राहुल गांधी के बचाव में उतरे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
दरअसल गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर (Raipur) एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश अलग है प्रधानमंत्री अलग हैं. दोनों को एक साथ जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने सवाल पूछने के लहजे में कहा कि मोदी जी पूरा देश हैं? नहीं न...तो उनके जो अंधभक्त हैं वे इस प्रकार की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो बात बोल रहे हैं उसको गंभीरता से लेना चाहिए. 


राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर पीएम मोदी पर कसा तंज
आपको बता दें कि राहुल गांधी 30 मई को अमेरिका (America) दौरे पर गए हैं. उन्होंने सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि देश में कुछ लोग हैं जिन्हें लगता है वो सब कुछ जानते हैं, भगवान से भी ज्यादा. वो भगवान के साथ बैठ सकते हैं और उन्हें भी समझा सकते हैं. इसके अलावा राहुल ने विदेशी धरती पर ये भी कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री उनमें से एक हैं, मोदी जी को अगर भगवान के साथ बैठा दें तो वो भगवान को समझाना शुरू कर देंगे कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है.


बीजेपी ने राहुल पर लगाया भारत के अपमान का आरोप
अब बीजेपी राहुल गांधी पर विदेश में भारत विरोधी बयान देने का आरोप लगा रही है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भी राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी भारत विरोधी मंच पर जाकर भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं. ये वही राहुल गांधी हैं जो भ्रष्टाचार के मामले पर फिलहाल बेल पर हैं. अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा है कि कांग्रेस इस बात से सहमत नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं और इसलिए (राहुल गांधी) ऐसे कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं जहां वे भारत का अपमान करते हैं.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: जशपुर में डैम का पानी खोलने वालों पर होगी कार्रवाई, वन विभाग मामले की जांच में जुटा