Ambikapur News: सरगुजा (Surguja) संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर (Ambikapur) में मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. पहले युवाओं से भेंट मुलाकात की. बाद में सीएम कांग्रेस (Congress) के संकल्प शिविर में शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo), पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और मंत्री अमरजीत भगत समेत कांग्रेस के तमाम आला नेता मौजूद थे. आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.


 इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन के पहले मौजूद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव में फिर से जीत का संकल्प दिलाया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संकल्प शिविर के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशन में सभी विधानसभाओं में संकल्प शिविर का आयोजन हुआ. रायपुर, बस्तर, धमतरी, बालोद और इसके बाद सरगुजा में आयोजन हुआ, जिसमें हमारे सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पदाधिकारी, सेक्टर और जोन के पदाधिकारी, प्रत्येक बूथ के अध्यक्ष, सदस्य इस प्रशिक्षण में आए थे.


मुख्यमंत्री बघेल बोले- 'दोगुने वोट से जीतेंगे'
सीएम भूपेश बघेल ने कहा "संकल्प शिविर में सभी ने संकल्प लिया कि पिछले समय से दोगुने वोट से जीतेंगे. उन्होंने कहा महाराज साहब (डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव) को सरगुजा संभाग और पूरे छत्तीसगढ़ के लिए छुट्टी दें. वो नामांकन के लिए सरगुजा आएंगे और बचा समय अम्बिकापुर का पूरा भार आप लोग उठाएंगे. इस पर सभी साथियों ने समर्थन किया है." वहीं डिप्टी सीएम और टीएस सिंहदेव ने संकल्प शिविर में कांग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, हम लोगों के कहने से सरकार नहीं बनेगी. अभी हाल ही में एबीपी न्यूज चैनल ने सर्वे किया और उन्होंने कहा कि ऊपर क्षेत्र में थोड़ा डामाडोल दिख रहा है. यहां 5-9 दोनों पार्टियों को आंक कर बताया गया है.


ये वातावरण बनाने का प्रयास है कि सरगुजा में कुछ कमी है. सरगुजा में कुछ गड़बड़ी है, तो उसको कौन सुधार सकता है. हम लोगों को आप लोगों ने जो जिम्मेदारी दी, सीएम भूपेश बघेल की अगुवाई में हम लोगों ने उसके लिए कोशिश की और नीतियों के माध्यम से उसे क्रियान्वित करने का प्रयास किया, लेकिन जो बीच के लोग हैं, वो गलत वातावरण बनाने के लिए नहीं चूकते, लेकिन फिर भी कांग्रेस आगे है और आगें रहेगी. कांग्रेस 14 के लक्ष्य को लेकर चल रही है.


Chhattisgarh Election 2023: चुनाव से कांग्रेस को बड़ा पहला झटका! गुरु बालदास और खुशवंत साहेब ने थामा BJP का हाथ