Chhattisgarh: राहुल गांधी पर अमित शाह के 'लॉन्च' वाले बयान पर CM बघेल का पलटवार, गृहमंत्री के बेटे पर कही ये बात
Chhattisgarh: अमित शाह के राहुल गांधी को लेकर दिए बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने गृहमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो अपने बेटे को अभी तक लॉन्च नहीं कर पाए.
Chhattisgarh News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर दिए 'लॉन्च' वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पलटवार किया है. दरअसल, लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए अमित शाह राहुल गांधी पर जमकर बरसे थे. उन्होंने राहुल गांधी का बिना नाम लिए कहा था कि एक सदस्य को 13 बार राजनीति में लॉन्च किया गया, लेकिन वह 13 बार फेल हुए हैं. उनकी एक लॉन्चिंग सदन में भी हो चुकी है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह के इस बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने गृहमंत्री के पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अभी तक अपने बेटे को 'लॉन्च' नहीं कर पाए.
अमित शाह के 'लॉन्च' वाले बयान पर भूपेश बघेल का पलटवार
रायपुर में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा, "अमित शाह अभी तक अपने बेटे को 'लॉन्च' नहीं कर पाए हैं. राहुल गांधी 4 - 4 बार सांसद रह चुके हैं. आप जितनी बार रोकने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी और तेजी से आगे बढ़ेंगे. उन्हें लॉन्च करने की जरूरत नहीं है. गांधी नेहरू परिवार देश के लिए हमेशा जीए हैं, हमेशा देश के लिए कुर्बानियां दी हैं. अमित शाह आज गृहमंत्री, कल क्या थे सब जानते हैं."
अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज
बता दें कि बुधवार (9 अगस्त) को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) संसद में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देने उतरे थे. यह अविश्वास प्रस्ताव मणिपुर के मसले पर विपक्षी दल लाए थे. इस दौरान गृहमंत्री सदन में बोलते समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर चुटकी लेते दिखे. अमित शाह ने राहुल गांधी पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि उनको 13 बार लॉन्च किया गया है और वह 13 बार असफल भी साबित हुए हैं. इससे पहले की बहस में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तो सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए यह भी कहा था कि वह बेटे को 'सेट' करना और दामाद को 'भेंट' करना चाहती हैं. इसके अलावा बुधवार की बहस के बाद राहुल के 'फ्लाइंग किस' को भी मुद्दा बना दिया गया, जिसे लेकर सदन में खूब हंगामा देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics: चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद नेताम का पार्टी से इस्तीफा, बताई ये वजह