Chhattisgarh Assembly Elections 2023: हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का दिया एक बयान सुर्खियों में है. उन्होंने कहा " हनुमान जी राक्षसों के सामने कठोर हो जाते है. उसी तर्ज पर बीजेपी (BJP) भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोर हो जाती है." उनके इस बयान पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम बघेल ने बीजेपी को ही भ्रष्टाचारी बताया है और कहा कि अन्याय जो करेगा उसको सजा हनुमान जी देते हैं.


दरअसल, बीजेपी ने गुरुवार अपना 44वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. हनुमान जयंती पर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा " हनुमानजी सब कुछ कर सकते हैं. सबके लिए करते हैं, लेकिन अपने लिए कुछ नहीं करते. यही बीजेपी की प्रेरणा है.


एक और प्रेरणा हैं जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे. इसी प्रकार जब से भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो बीजेपी उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है. मां भारती को इन बुराइयों से मुक्ति दिलाने के लिए कठोर होना पड़े तो कठोर हों."


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  किया पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर विपक्ष की तरफ से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा " हनुमान जी तो सबके हैं. ज्ञान शक्ति और भक्ति के भंडार हैं. उनके बराबर कोई दूसरा नहीं है. अन्याय जो करेगा उसको सजा हनुमान जी देते हैं. लेकिन जो भ्रष्टाचारी है, वो सब लोग बीजेपी में जाते हैं, उसके बाद वो ठीक हो जाते हैं. हनुमान जी पहले उन्हीं को सजा देते हैं."


स्थापना दिवस की बधाई दी
इसके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी को 44 वें स्थापना दिवस की बधाई दी. साथ ही उनके नेताओं पर अटल बिहारी वाजपेयी के मार्ग से भटकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 1980 के आस पास बीजेपी बनी. उनको शुभकामना देता हूं, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी की जो बीजेपी थी. बीजेपी के लोग खुद कहते है की वो उससे रास्ता भटक चुके हैं. कितने लोग हैं जो बीजेपी में घर बैठ गए हैं और पार्टी छोड़ चुके हैं. जिन लोगों ने इसकी स्थापना की थी. 


CM बघेल ने पीएम मोदी पर कसा तंज
इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री की कब्र खोदने के बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा "कब्र तो मुसलमानों में होती है. उन्होंने प्रधानमंत्री के हिंदू होने पर सवाल उठाते हुए आगे कहा कि कब्र कौन खोदते हैं? आप हिंदू हैं.  हिंदुओं का (अंतिम संस्कार) शमशान में होता है. हिंदुओ में चिता जलाई जाती है. अंत्यिष्ठि होती है, तो कब्र कैसे खुदेगी भाई इनकी ?"


बता दें की पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था "नफरत से भरे ये लोग झूठ बोले जा रहे है. अपने भ्रष्ट कर्मो का खुलासा होते देख ये बेचैन हैं और हताशा से भर गए हैं. इतने निराश हैं कि एक ही रास्ता दिख रहा है. खुलकर कह रहे हैं कि मेरी कब्र खुदेगी. वो कब्र खोदने की धमकी दे रहे हैं."


CM Bhupesh Baghel Durg Visit: भूपेश बघेल का आज दुर्ग दौरा, जनता से करेंगे भेंट मुलाकात, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत