Chhattisgarh Politics: सीएम भूपेश बघेल का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- 'आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी'
Chhattisgarh Politics: CM बघेल ने कहा कि यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि राज्य के धान उपार्जन का 80% केंद्र ले लेता है. सीएम ने कहा कि आपको छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं ने गलत जानकारी दी है.
![Chhattisgarh Politics: सीएम भूपेश बघेल का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- 'आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी' CM Bhupesh Baghel Targets PM Narendra Modi for Attacking Congress During His Chhattisgarh Raipur Visit Chhattisgarh Politics: सीएम भूपेश बघेल का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- 'आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/07/c68953513b5868baaf3dbff12d3135b71688717163646658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Bhupesh Baghel Target PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रायपुर (Raipur) में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला. साथ ही अपनी सरकार की तारीफ की. वहीं अब सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा "आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी पीएम मोदी".
इसके आगें सीएम ने कहा कि प्रदेश बीजेपी के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है. आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए.
सीएम बघेल ने साधा पीएम पर निशाना
सीएम बघेल ने कहा कि यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केंद्र राज्य के धान उपार्जन का 80 फीसदी केंद्र ले लेता है. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपकी सरकार की भूमिका राज्यों के धान खरीदी में इतनी ही है, तो आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 रुपये क्विंटल में धान क्यों बेचने पर मजबूर हैं. आपको छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं ने गलत जानकारी दी और आप भाषण पढ़कर चले गए.
आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 7, 2023
प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है. आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए.
यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केंद्र राज्य के धान उपार्जन का 80…
'किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता'
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ का बच्चा बच्चा जानता है कि हमने गंगाजल की कसम दस दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफी के लिए खाई थी और दो घंटों के भीतर कर्ज माफी हो गई थी, लेकिन बीजेपी की सुई अटक गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का ‘2100 रुपये क्विंटल’ और ‘बोनस’ का कभी पूरा न हुआ वादा किसानों को ठीक तरह से याद है. वो ये भी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार उनके लिए क्या कुछ कर रही है. अब छत्तीसगढ़ के किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता. आप भी नहीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)