Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शुरू कर रही 'बूथ चलो' अभियान, सीएम बघेल समेत ये दिग्गज नेता संभालेंगे मोर्चा
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की अपनी तैयारियों को तेज करते हुए कांग्रेस ने बूथ स्तर का एक कार्यक्रम तय किया है जिससे पार्टी के बडे़ नेताओं को जोड़ा जाएगा.
Chhattisgarh News: विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी सोमवार यानी 26 जून से बूथ चलो अभियान (Booth Chalo Campaign) की शुरुआत कर रही है. इसकी शुरुआत बस्तर (Bastar) संभाग से की जा रही है. संभाग के सभी 12 विधानसभा सीटों में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता बूथ चलो अभियान में जुटेंगे, खास बात यह है कि इस अभियान में पार्टी के सभी सीनियर नेताओं को प्रभारी बनाया गया है.
सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भानुप्रतापपुर विधानसभा और चरणदास महंत बस्तर विधानसभा में बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे. इसके अलावा कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा कांकेर और जय सिंह अग्रवाल केशकाल में बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. वहीं कोंडागांव में प्रेमसाय सिंह टेकाम, अंतागढ़ में अनिला भेड़िया, नारायणपुर में सांसद दीपक बैज ,चित्रकोट विधानसभा में टी.एस सिंह देव, दंतेवाड़ा में कवासी लखमा, कोटा विधानसभा में फूलोदेवी नेताम और बीजापुर में शिव कुमार डहरिया मौजूद रहेंगे. सभी विधानसभा प्रभारियों के द्वारा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक ली जाएगी.
बूथ कमेटी बनाने के पीछे यह है प्लान
टी.एस सिंह देव ने बताया कि बूथ कमेटी का गठन कार्यकर्ताओं की सक्रियता देखने के लिए की गई है. संगठन को लेकर कार्यकर्ताओं में किसी तरह की नाराजगी तो नही है और अगर नाराजगी है तो उसे दूर करने की कोशिश करने के साथ सभी बिंदुओं को लेकर विधानसभा प्रभारियों के द्वारा मीटिंग ली जाएगी. यह मीटिंग 26 जून को होनी है, जिसके लिए सभी बड़े नेताओं का बस्तर आने का सिलसिला शुरू हो गया है. मंत्री टी.एस सिंह देव ने बताया कि बूथ चलो अभियान में लगभग 10 हजार नेता शामिल हो रहे हैं.
दोबारा बस्तर जीतने का है प्लान
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का सोमवार से बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है. इसकी शुरुआत बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों से हो रही है. जिसमें कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, समेत कांग्रेस के सभी बड़े नेता बस्तर संभाग में रहेंगे, इस अभियान के जरिए कांग्रेस का एक-एक बूथ तक पहुंचने का प्लान है. कांग्रेस का दावा है कि नक्सलगढ़ में कांग्रेस के 10 हजार से ज्यादा नेता पहुंचने वाले हैं. बस्तर में 12 विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर कांग्रेस की दोबारा से नजर है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस का गढ़ दुर्ग जीतने के लिए अमित शाह ने बनाई खास रणनीति, जानें- क्या है प्लान