राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) आज एक दिवसीस दौरे पर बस्तर (Bastar) पहुंच रहे हैं. सीएम यहां की जनता को कई परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं. सीएम के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं. सुरक्षा भी चुस्त-दुरस्त की गई है. इसके लिए बड़ी संख्या में धरमपुरा इलाके में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.


चिराग परियोजना का करेंगे शुभारंभ
सीएम बघेल यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही चिराग परियोजना का शुभारंभ करेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रदेश के बस्तर संभाग और अन्य जिलों में चिराग परियोजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री के हाथों किया जा रहा है. इस परियोजना के तहत बस्तर संभाग के युवाओं को इस योजना से जोड़कर उन्हें खेती किसानी से संबंधित कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देना है. इसके अलावा राज्य के 4 लाख किसान परिवारों को इस परियोजना से जोड़कर उनका उत्पादन समूह बनाने की योजना भी इस चिराग परियोजना में शामिल है.


फिजियोथैरेपी ऑन व्हील की भी देंगे सौगात
सीएम आस्था निकुंज सियान वाटिका पहुंचकर वृद्धजनों से मुलाकात करेंगे. उनके लिए फिजियोथैरेपी केंद्र के साथ ही फिजियोथैरेपी ऑन व्हील का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा शहर में वर्किंग वूमेन के लिए बनाए गए हॉस्टल का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा. नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित और संरक्षण के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए 'थिंक बी' के नए कार्यालय का उद्धघाटन भी करेंगे. पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने स्मार्ट क्लासरूम व लैब का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री के हाथों किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


Delhi News: बढ़ते साइबर क्राइम से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस तैयार, हर जिले में होगा एक साइबर थाना


Jharkhand के देवघर में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 9 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार