CM Bhupesh Baghel On ED Raid: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले प्रदेश में आयकर विभाग और ईडी (ED) की कार्रवाई तेज हो गई है. शुक्रवार को ईडी ने कांग्रेस नेता और आईएएस अफसर के यहां दबिश दी. इससे पहले पहले मंगलवार से आयकर विभाग की टीम ने राज्य के कई जिलों में दबिश दी थी. वहीं लगातार सेंट्रल एजेंसियों के छापे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel)का बड़ा बयान सामने आया है.
दरअसल, शुक्रवार रात विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए ईडी और आईटी के लगातार छापे के पीछे कारण बताया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ छोटा राज्य है. हम उनसे संख्या बल में ज्यादा है. हमारे 71 विधायक हैं. उन्होंने (BJP) महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश की तरह ही यहां भी विधायकों को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन तोड़ नहीं सके. सीएम ने कहा कि यहां जो लगातार छापे पड़ रहे हैं, उसका कारण जो मुझे समझ में आ रहा है.
सीएम बघेल ने क्या कहा
सीएम ने कहा " दरअसल, जो उनके (केंद्र की बीजेपी सरकार) मित्र हैं उनकी निगाह छत्तीसगढ़ के खदानों पर है. वो फिर चाहे कोयला हो या लोहा सब पर उनकी निगाह हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार उनके बीच में है. इलिलिए ये सब किया जा रहा है." साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की वन, खनिज और प्राकृतिक संपदा का दोहन और नुकसान न हो, इसको ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने समय-समय पर निर्णय लिया है.
ईडी आईएएस और कांग्रेस नेता के घर पहुंची
बता दें कि शुक्रवार सुबह पांच से छह बजे के बीच ईडी की टीम प्राइवेट टैक्सी से अलग अलग जगहों में एक साथ पहुंची. रायपुर में ऑफिसर्स कॉलोनी में आईएएस रानू साहू के घर ईडी के अफसर सुरक्षा बल के साथ पहुंचे. इसके बाद रायपुर के अनुपम नगर में कांग्रेस के नेता और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल के यहां ईडी की बड़ी टीम पहुंची. यहां घर में सीआरपीएफ जवानों का पहरा है. मेन गेट में ताला लगा दिया गया. यहां तक की लोगों को आने जाने नहीं दिया गया.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ईडी ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग मामले में 500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. इस मामले में दो अफसर सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा शराब बिक्री में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ईडी ने दो हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. इसमें कांग्रेस के एक बड़े नेता के साथ तीन और लोगों को ईडी ने गिरफ्तार किया है. अब फिर से ईडी की सक्रियता छत्तीसगढ़ में बढ़ने से हड़कंप मच गया है.