Bastar Bridge Construction: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एबीपी न्यूज की खबर का असर हुआ है, हर दिन हजारों लोग अपनी जान जोखिम में डालकर करीब 100 साल पुराने पुल को पार करने पर मजबूर थे. इस संबंध में प्रमुखता से खबर चलाए जाने के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री ने नदी में नए पुल बनाने के लिए घोषणा कर दी है और लगभग 45 करोड़ की लागत से इंद्रावती नदी में नए पुल का निर्माण किया जा रहा है.
बरसात के समय पुराना पुल पूरी तरह से जल मग्न होने की वजह से पिछले कई सालों से यह पुल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, इसके बावजूद ग्रामीणों को मजबूरन अपनी जान खतरे में डालकर इसी पुल को पार करते हुए शहर आना पड़ता था. लेकिन अब नए पुल का निर्माण कार्य शुरू होने से सबसे ज्यादा ग्रामीणों में खुशी है साथ ही अब उन्हें शहर आने के लिए इस जर्जर पुल को पार करने के लिए खतरा मोल नहीं लेना पड़ेगा.
जर्जर पुल को पार करना ग्रामीणों की मजबूरी
दरअसल जगदलपुर शहर के इंद्रावती नदी में करीब 100 साल पुराने पुल को लेकर एबीपी न्यूज़ ने खबर चलाई थी और दिखाया था कि किस तरह से अपनी जान जोखिम में डाल इस जर्जर पुल को पार कर शहर आने के लिए सैकड़ों ग्रामीण मजबूर है. हर रोज इस पुल से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पैदल, मोटरसाइकिल और साइकिल से गुजरते हैं और काफी पुराना पुल होने की वजह से यह पुल हिलने भी लगता है. कभी भी बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है, खासकर बरसात के समय में पुराना पुल इंद्रावती नदी उफान पर होने से पूरी तरह से जल मग्न हो जाता है और मजबूरन ग्रामीणों को शहर आने के लिए करीब 25 से 30 किलोमीटर सफर तय करना पड़ता है.
ढाई साल में पुल बनकर होगा तैयार
लंबे समय से ग्रामीण और यहां से गुजरने वाले राहगीर प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि से नए पुल की मांग कर रहे थे, जिसके बाद एबीपी न्यूज़ ने खबर चलाई और नींद से जागे प्रशासन ने मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद नए पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया. जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन का कहना है कि इस पुल के निर्माण के लिए 45 करोड़ रुपये सैंक्शन किया गया है और आने वाले 2 से ढाई सालों में इंद्रावती नदी पर नए पुल का निर्माण कर लिया जाएगा, जिससे बरसात के समय ना ही पुल टूटने का कोई रिस्क होगा और ना ही ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर पुराने पुल को पार करना पड़ेगा.