Raipur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के बाद अब सीधे 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. पीएम मोदी शासकीय कार्यक्रम के साथ चुनावी शंखनाद करने 7 जुलाई को रायपुर पहुंच रहे है. इस दौरान पीएम मोदी रायपुर  के साइंस कॉलेज ग्राउंड में एक बड़ी आम सभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी में छत्तीसगढ़ बीजेपी के सभी नेता जुट गए है. इसके साथ साथ शासन प्रशासन और छत्तीसगढ़ सरकार ने भी व्यवस्था दूरस्थ करने के लिए हाई लेवल मीटिंग की है.


CM भूपेश बघेल ने अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग 
दरअसल मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के लिए मीटिंग हुई है. इसमें मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा के साथ कई बड़े अधिकारी शामिल हुए. प्रधानमंत्री की दौरे को लेकर अबतक हुए तैयारियों की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समीक्षा की है और अधिकारियों को चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है. इसके साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने भी मंत्रालय में राज्य शासन के प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली है. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को पीएम मोदी के प्रवास पर आयोजित सभी कार्यक्रमों के दौरान बिजली, यातायात, सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देश दिए. 


BJP भीड़ जुटाने के लिए गली गली घूम के लोगों को न्योता दे रही
शासन प्रशासन की तैयारियां तो चल रही है. लेकिन पीएम मोदी के आम सभा में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी के नेता गली गली घूम रहे है. लोगों को पीएम मोदी के आम सभा में शामिल होने के लिए न्योता दे रहे है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस आम सभा में डेढ़ लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया है. इसकी तैयारी में बीजेपी के नेता पुरजोर कोशिश कर रहे है. मंगलवार शाम को बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के साथ छत्तीसगढ़ बीजेपी के सभी बड़े नेता साइंस कॉलेज ग्राउंड में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. साइंस कॉलेज ग्राउंड को पूरी तरह से वॉटर प्रूफ डोम से कवर किया जा रहा है. क्योंकि बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.


पीएम मोदी के दौरे के पहले अमित शाह भी रायपुर आ रहे
वहीं तैयारियों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया से कहा कि साइंस कॉलेज मैदान में पीएम मोदी विजय महासंकल्प महारैली को संबोधित करेंगे. तैयारियां जोर जोर से चल रही है. पीएम मोदी का आगमन हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है.सभी कार्यकर्ता उनके आगमन को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाने में जुटे हुए है.इसके अलावा पीएम मोदी के दौरे के पहले अमित शाह के रायपुर दौरे पर भी उन्होंने कहा कि अमित शाह का आगमन कल हो रहा है. पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक होगी.


यह भी पढ़े: बस्तर के इस मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने एनएमसी के खिलाफ खोला मोर्चा, एनईएक्सटी परीक्षा के नये नियम को बताया गलत