Chhattisgarh News:  दिल्ली में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया है. देशभर से कांग्रेसियों को बड़ी भीड़ अपने नेताओं को सुनने के लिए रामलीला मैदान पहुंची थी, लेकिन महंगाई के सभा में राहुल गांधी आटा का लीटर में दाम बताना सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इसको लेकर बीजेपी के नेता राहुल गांधी को ट्रोल कर रहे है. इसके जवाब में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजेपी पर भड़क गए हैं. उन्होंने बीजेपी नेताओं की गलतियों को गिनाया है.


राहुल को ट्रोल करने पर बोले सीएम
दरअसल, रविवार को दिल्ली से वापस लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. राहुल गांधी को सोशल मीडिया ट्रोल किए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि उनके कहे हुए बात को तो मान लो, महंगाई बढ़ी हुई है, जनता परेशान है. उसे कम से कम, कम कर दो,सस्ता में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस मिल जाए. उन्होंने रसोई गैस को लेकर कहा कि आज कोई रसोई गैस रिफ्यूलिंग कर रहा है क्या?


Dantewada News: दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान का दिख रहा असर, एसपी के समक्ष दो नक्सलियों ने किया सरेंडर


पीएम मोदी विदेश में भारत की जनसंख्या 600 करोड़ बताते है
इसके बाद भूपेश बघेल प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना साधने लगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विदेश में जाते है तो कहते है कि 600 करोड़ मतदाता ने वोट डाला. लेकिन हिंदुस्तान की जनसंख्या 135 करोड़ है. 600 करोड़ मतदाता कहा ला दिए. इसके बारे में बीजेपी वाले कुछ बोलेंगे. देश के गृह मंत्री अमित शाह यूपी के चुनाव में कहते है. इंटर के बाद ही 10 वीं में एडमिशन लेगा. कभी कभी ज़ुबान फिसल जाती है, लेकिन उन्होंने गलती नहीं सुधारा पर राहुल गांधी को एक सेकेंड भी नहीं लगा उन्होंने तुरंत सुधार लिया.


सीएम भूपेश बघेल बोले नहीं उड़ना चाहिए हंसी 
भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की गलती पर सफाई देते हुए कहा कि दूध के बारे में बात हो रही थी. उसके बाद आटा आया. इस लिए उसको भी किलों (लीटर) में बोल दिया, तो आप इसके पीछे पड़े है. आपको देश के मूल समस्याओं के बारे में विपक्ष के नेता यदि बात करते है तो उसका गभीरता से जवाब देना चाहिए. उसका हंसी नहीं उड़ना चाहिए, क्या यही सिखाया जाता है? वहीं इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने डॉक्टर रमन सिंह को भी तंज कसा. उन्होंने रायपुर में होने वाले आरएसएस की शिविर पर कहा कि 3 दिन का शिविर होगा क्या यही सिखाया जाएगा. किस प्रकार से विरोधी नेताओं का उपहास उड़ाना, छत्तीसगढ़ में हम सत्ता में हैं क्या इस प्रकार बीजेपी के नेताओं का उपहास उड़ाते है? उनके बताए हुए मुद्दे को गंभीरता से लेते है. कितने बार इनकी जुबान फिसली है. रमन सिंह तो मोदी जी को श्रद्धांजली दे दिए थे.


रमन सिंह ट्वीट कर तंज कसा है
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राहुल गांधी के वायरल वीडियो ट्विटर में शेयर किया है और उन्होंने कहा है कि BHEL से "मोबाइल" बनाने वाले राहुल बाबा अब आटा "लीटर" में ले रहे हैं! छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल जी ऐसे "महान ज्ञानी"के ही मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं.


Bastar News: बस्तर में अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी बस, बाल-बाल बचे यात्री, मौके से भागा ड्राइवर