Raipur News: कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. कांग्रेस के आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा के साथ कांग्रेस के 85 वां अधिवेशन पर फैसला लिया गया है. ये बैठक अगले साल फरवरी महीने में होगा. इसकी तैयारियों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है. वहीं इस बैठक को छत्तीसगढ़ में करने का कांग्रेस पार्टी ने फैसला लिया है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर दी है.
रायपुर में होगा कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन
दरअसल, रविवार को दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्टीयरिंग कमेटी की बैठक ली है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे. बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर एक बड़ी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि मुझे बताते हुए खुशी है कि स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85 वां अधिवेशन रायपुर में फरवरी माह में होगा.
शीतकालीन सत्र घोषणा बाद होगा अधिवेशन के तारीख का ऐलान
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85 वां अधिवेशन अगले साल फरवरी महीने में होगा. इसकी बैठक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करने का कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है. यानी कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ आएंगे. कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता इस बैठक में शामिल होंगे. हालांकि, अधिवेशन को लेकर पार्टी की तरफ से आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. इसके अलावा फरवरी महीने में जिस तारीख को अधिवेशन होगा, ये भी तय नहीं किया गया है. इसके पीछे शीतकालीन सत्र है. इसके बाद ही तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा.
पीसीसी करेगी अधिवेशन को लेकर बड़ी बैठक
गौरतलब है कि दिल्ली में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया था. जिसमे देश भर से कांग्रेसी शामिल हुए थे. इसी तरह अब कांग्रेसियों का जमावड़ा रायपुर में लगेगा. इसको लेकर विधानसभा उपचुनाव के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी बड़ी बैठक करेगी. इसमें इसकी तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी. वहीं अगले साल छत्तीसगढ़ समेत मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है तो ऐसे में ये अधिवेशन बहुत खास माना जा रहा है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में होगा कांग्रेस का 85 वां राष्ट्रीय अधिवेशन, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
रवि मिरी, रायपुर
Updated at:
04 Dec 2022 04:15 PM (IST)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का 85 वां राष्ट्रीय अधिवेशन होगा. यह अधिवेशन अगले साल फरवरी महीने में होगा.
(सीएम भूपेश बघेल)
NEXT
PREV
Published at:
04 Dec 2022 04:15 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -