Chhattisgarh: चुनाव से पहले CM भूपेश बघेल का किसानों पर बड़ा दांव! 1 एकड़ में 15 की जगह 20 क्विंटल धान की होगी खरीद
Chhattisgarh: CM भूपेश बघेल ने विधानसभा में कहा कि हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हमारे किसान भाई हैं. सम्पूर्ण विश्व आज खाद्य संकट की अग्रसर हो रहा है. इसका मुख्य कारण है कृषि का अलाभप्रद होना.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. अब किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी जाएगी. इससे किसानों को साहूकार और दुकानदारों के पास कम दाम में धान बेचने नहीं पड़ेगा. गुरुवार को मुख्यमंत्री ने विधानसभा में विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए यह घोषणा की है. अब सवाल उठ रहे हैं कि इसका चुनाव में कितना असर होगा?
दरअसल, गुरुवार को विधानसभा में छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2023 पारित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य के किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. इसका चुनाव में कांग्रेस पार्टी को फायदा मिल सकता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सबसे बड़े वोट बैंक को साधने के लिए बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में किसानों पर बड़ा दांव खेलते हुए कहा कि समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ धान की खरीदी 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल करने जा रहे हैं.
2023 विधानसभा चुनाव में दिखेगा इसका असर
इसका असर 2023 विधानसभा चुनाव में दिख सकता है. क्योंकि राज्य में 60 प्रतिशत से अधिक किसान है. पंजीकृत किसानों की बात करें तो इनकी संख्या 24 लाख से भी अधिक है. ऐसे में किसानों को संतुष्ट कर देना चुनाव में किसानों का भरोसा जितने के बराबर माना जा रहा है. राजनीतिक पंडितों का कहना है कि इसका असर चुनाव में दिखेगा, क्योंकि 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत की प्रमुख वजह में एक किसानों की कर्ज माफी थी. अब चुनाव के पहले किसानों की सबसे बड़ी मांग को मुख्यमंत्री ने पूरा कर दिया है. इसका चुनाव पर बड़ा असर हो सकता है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में कहा कि हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हमारे किसान भाई हैं. सम्पूर्ण विश्व आज खाद्य संकट की अग्रसर हो रहा है. इसका मुख्य कारण है कृषि का अलाभप्रद होना. हमारी सरकार बनते ही हमने किसानों की ऋण माफी की, हम राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को सशक्त बना रहे हैं. उन्हें इनपुट सब्सिडी का लाभ भी दे रहे हैं. समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ धान की खरीदी 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल करने जा रहे हैं.
उज्ज्वला गैस योजना का भी होगा सर्वे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये भी बताया कि मैं भेंट-मुलाकात में जहां भी गया किसानों की एक ही मांग थी, समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाए. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एक अप्रैल से आवासहीनों, उज्ज्वला गैस योजना और शौचालय के हितग्राहियों का सर्वे कराया जाएगा. आवास योजना में जितने भी पात्र हितग्राही होंगे, उन्हें क्रमबद्ध रूप से आवास दिया जाएगा.
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी है. गुरुवार रात को विधानसभा में मीडिया से बातचीत करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस सरकार के ऊपर कोई विश्वास नहीं करने वाला है. सरकार को समझ में आ गया कि जनता ने इन्हें हटाने का निर्णय ले लिया है. नवंबर 2023 के चुनाव में बीजेपी आने वाली है. इसलिए अपनी हार के डर से 20 क्विंटल की खरीदी की घोषणा की है. अगर ये घोषणा ये पूरानहीं करेंगे तो इसे पूरा हम करेंगे.