(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CM Baghel Visit Bastar: दो दिवसीय दौरे में सीएम बस्तर को देंगे करोड़ों की सौगात, जानिए उनका पूरा कार्यक्रम
Chhattisgarh: चुनाव से पहले आदिवासी समाज के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर जगदलपुर में बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें खुद मुख्यमंत्री भी शामिल हो रहे हैं.
Bhupesh Baghel Bastar Visit: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) मंगलवार यानी आज से अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर (Bastar) पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री के बस्तर प्रवास को देखते हुए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री मंगलवार शाम साढ़े तीन बजे नियमित विमान से बस्तर पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को बस्तर पहुंचकर दो मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे.
सीएम यहां जगदलपुर शहर महारानी अस्पताल परिसर में नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वो दलपत सागर परिसर में सेहत बाजार (मिलेट्स कैफे) का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद अपने प्रवास के दूसरे दिन यानी बुधवार नौ अगस्त को मुख्यमंत्री विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित आदिवासी महासभा में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बस्तर और सरगुजा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होकर इन दोनों आदिवासी बाहुल्य जिलों में 1007 करोड़ रुपये की लागत के 2848 कार्यों की सौगात देंगे.
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बड़ा एलान कर सकते हैं सीएम
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर जगदलपुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में आदिवासियों की सभा को संबोधित करने के साथ ही सीएम यहां 674 करोड़ रुपये की लागत के 2580 कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी करेंगे. बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले आदिवासी समाज के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर जगदलपुर में बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें खुद मुख्यमंत्री भी शामिल हो रहे हैं. विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री आदिवासी समाज के लिए कुछ बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं.
टीएस सिंह देव भी आज बस्तर प्रवास पर
फिलहाल मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन के साथ बस्तर कांग्रेस कमेटी भी पूरी तैयारी में जुटी हुई है. इधर मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी मंगलवार को बस्तर दौरे पर पहुंच रहे हैं. टीएस सिंह देव बस्तर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद जगदलपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे. बताया जा रहा है कि टीएस सिंह देव मुख्यमंत्री के साथ 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित आदिवासी महासभा में शामिल हो सकते हैं.