Independence Day: सीएम भूपेश बघेल रायपुर में, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग में करेंगे ध्वजारोहण, जानें पूरा शेड्यूल
Independence Day 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में ध्वजारोहण करेंगे तो वही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग जिला में ध्वजारोहण करेंगे.
Durg News: 15 अगस्त को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) मनाएगा, जिसे लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरों पर है. छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारियां की जा रही हैं. सभी सरकारी दफ्तर, चौक चौराहों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है. वहीं तिरंगा झंडा फहराने को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों का शेड्यूल और कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) राजधानी रायपुर में ध्वजारोहण करेंगे तो वही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग जिला में ध्वजारोहण करेंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे 15 अगस्त को सुबह 9 बजे से पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा 09.02 बजे से 9.25 तक परेड का निरीक्षण और मार्चपास्ट के पश्चात 9.25 बजे से राज्य की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा.
ध्वजारोहण के बाद इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम
इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल समारोह में 9.50 बजे से 10.15 बजे तक पदक अलंकरण और पुरस्कार वितरण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल 10.15 बजे से 10.25 बजे तक परेड का प्रस्थान और परेड कमांडर से परिचय प्राप्त करेंगे. स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय समारोह में 10.29 बजे से 10.39 बजे तक पुलिस महिला बैण्ड द्वारा प्रदर्शन, 10.39 बजे से 10.49 बजे तक पीटी ड्रिल शो और 10.49 बजे से 11.09 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी होगी.
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग में करेंगे ध्वजारोहण
वहीं छत्तीसगढ़ के गृह, लोक निर्माण, कृषि ,पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग जिला में सुबह 9 बजे ध्वाजारोहण करेंगे. ध्वजारोहण के बाद मंत्री ताम्रध्वज साहू परेड की सलामी लेंगे और जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश देंगे. कार्यक्रम में हर्ष फायर और मार्च पास्ट के बाद शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ BJP अध्यक्ष अरुण साव की पदाधिकारियों के साथ बैठक, राज्य में सरकार बनाने का किया दावा