Unemployment allowance In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)आज बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत मुख्यमंत्री निवास से बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के तहत करोड़ों रुपये की राशि  ट्रांसफर करेंगे. एक लाख 22 हजार 625 बेरोजगार युवाओं के खाते में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेरोजगारी भत्ते के तौर पर 31 करोड़ 71 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे.


दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यक्रम रायपुर (Raipur) मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए होगा. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय से छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को 31 करोड़ 71 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. यह राशि उन बेरोजगार युवाओं के लिए होगी, जो छत्तीसगढ़ में बेरोजगार हैं. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मे छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की है. इसके जरिए जिन बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया है, उनको 2500 रुपये प्रति महीना दिया जा रहा है.


4228 युवाओं का प्रशिक्षण आरंभ
बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत अब तक 80 करोड़ 72 लाख 30 हजार रुपये की राशि युवाओं के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है. इस तरह जुलाई महीने की राशि शामिल करने पर अब तक 112 करोड़ रुपये की राशि युवाओं के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी. बेरोजगारी भत्ते के आवेदन के साथ ही युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए भी चिन्हांकित किया जा रहा है. जो युवा कौशल प्रशिक्षण चाहते हैं उन्हें विभिन्न संस्थाओं में प्रशिक्षित किया जा रहा है. 4228 युवाओं का प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है. 1791 युवाओं का प्रशिक्षण जल्द ही शुरू किया जाएगा. 


गौरतलब है कि इसी साल एक अप्रैल से राज्य में इस योजना की शुरुआत हुई है. बता दें इस योजना का लाभ उन्हीं आवेदकों को मिलेगा जिनकी स्वयं की आय का कोई स्रोत न हो और आवेदक के परिवार के सभी स्रोतों से वार्षिक आय ढाई लाख रूपए से अधिक न हो. पारिवारिक आय हेतु तहसीलदार या उससे उच्च राजस्व अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र बेरोजगारी भत्ता की आवेदन तिथि से एक वर्ष के अंदर ही बना हो.