Chhattisgarh  Election 2023 Date: चुनावी साल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने राज्य के युवाओं के पास जा रहे है. इसके बड़े चुनावी मायने हो सकते हैं. लेकिन राज्य शासन की तरफ से बताया गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात (Bhent mulakat) की तर्ज पर अब युवाओं के साथ सीधे संवाद करेंगे. छत्तीसगढ़ के पांचों संभाग में युवाओं से आमने सामने सीएम के बातचीत करने का प्रोग्राम बनाया जा रहा है. युवाओं के सवाल का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऑन द स्पॉट जवाब देंगे. 


भेंट मुलाकात की तर्ज पर युवाओं से सीएम की सीधी बात 


दरअसल राज्य शासन ने मंगलवार को बताया है कि सभी वर्ग के आम नागरिकों से विधानसभावार भेंट-मुलाकात पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब प्रदेश के युवाओं से संभागवार सीधे संवाद करेंगे. इस खास आयोजन के दौरान वे युवाओं से उनके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे और सीएम भूपेश बघेल युवाओं के सवालों का जवाब भी देंगे. आपको बता दें कि मई 2022 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए राज्य के सभी 90 विधानसभा सीट का दौरा किया. इसके साथ हर विधानसभा के 3-3 गांव में उन्होंने आम नागरिकों से आमने सामने बातचीत की है.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 9 ट्रेनों को किया गया रद्द, 8 रेल गाड़ियां देरी से चलेगी, यहां देखें लिस्ट


इन संभागों में होगा सीएम का प्रोग्राम 


अब इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केवल युवाओं से बातचित करने के लिए फैसला किया है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग में बनाया जा रहा है. जहां संभाग के युवाओं से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुलाकात करेंगे और युवाओं के सवालों का जवाब देंगे. राज्य शासन की तरफ से कहा गया है कि संभागस्तरीय आयोजन के दौरान युवा अपने अनुभव साझा करेंगे, ताकि उनके अनुभव का लाभ अन्य लोग भी उठा सकें. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपनी बात रखेंगे और युवा भी अपनी बात साझा करेंगे. युवा मुख्यमंत्री से सवाल भी पूछ सकेंगे. कार्यक्रम में सभी वर्ग के युवाओं का प्रतिनिधित्व होगा.


इस अभियान की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि नवा छत्तीसगढ़ की बात युवाओं के साथ. मेरे युवा साथियों! आप सब नवा छत्तीसगढ़ में आए इस सकारात्मक बदलाव की यात्रा के नायक हैं. भेंट-मुलाकात की तरह ही अब अपने युवा साथियों के साथ मैं संवाद करने प्रत्येक संभाग में आ रहा हूँ. आप सबसे आपके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात होगी. सवाल जवाब का सिलसिला रहेगा जारी.