CM Bhupesh Baghel Durg Visit: भूपेश बघेल का आज दुर्ग दौरा, जनता से करेंगे भेंट मुलाकात, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
Durg: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गंज मंडी दुर्ग में आम जनता से भेंट-मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. साथ ही वो यहां शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बारे में फीडबैक लेंगे.
![CM Bhupesh Baghel Durg Visit: भूपेश बघेल का आज दुर्ग दौरा, जनता से करेंगे भेंट मुलाकात, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत CM Bhupesh Baghel will visit Durg Today Meet Public And Participate In Various Programs Chhattisgarh Ann CM Bhupesh Baghel Durg Visit: भूपेश बघेल का आज दुर्ग दौरा, जनता से करेंगे भेंट मुलाकात, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/07/e54138f41b9321518c5ae89004f2eb5c1680849432273658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)आज दुर्ग (Durg) जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान गंजमंडी दुर्ग में आम जनता से भेंट-मुलाकात कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक भी लेंगे.
सीएम के कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर से दोपहर 12 बजे प्रथम बटालियन हेलीपेड भिलाई पहुंचेंगे. सीएम वहां से दीपक नगर जाएंगे. मुख्यमंत्री बघेल दीपक नगर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण और गंज पारा में सत्ती चौरा मंदिर में दर्शन करेंगे.
आम जनता से करेंगे भेंट मुलाकात
इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12:40 बजे से 1:55 बजे तक गंज मंडी दुर्ग में आम जनता से भेंट-मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. साथ ही वो यहां शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बारे में फीडबैक लेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आम जनता से सीधे बातचीत करेंगे और इस बात की जानकारी लेगें की उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं.
समाज के प्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री इसके बाद सर्किट हाउस दुर्ग में शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक स्वयं समाज सेवी संगठनों और उनके प्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात करेंगे. इसके बाद सीएम बघेल सर्किट हाउस दुर्ग में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करेंगे. सीएम वहां से शाम 7 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)