CM Baghel Meets Sonu Sood: एक्टर सोनू सूद से मिलकर सीएम भूपेश बघेल बोले- 'अब मत कीजिएगा विलेन का रोल', मिला ये जवाब
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और सोनू सूद की मुलाकात हुई है. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने सोनू सूद के काम की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने सोनू सूद को फिल्मों में विलेन का रोल ना करने की सलाह दी.
CM Bhupesh Bhagel Meets Actor Sonu Sood: बॉलीवुड के अभिनेताओं में रील और रियल लाइफ में बहुत अंतर देखने को मिलता है. ऐसा ही एक चेहरा रील में खलनायक और रियल में नायक की भूमिका में है. इनका नाम सोनू सूद है. कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद हजारों लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे. आज भी सोनू लोगों की मदद करते हुए नजर आते हैं.
हम आज उनकी बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सोनू सूद की मुलाकात हुई है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनू सूद के काम की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने सोनू सूद को फिल्मों में विलेन का रोल ना करने की सलाह दी. दरअसल सीएम भूपेश बघेल इन दिनों दिल्ली और यूपी दौरे पर हैं. शुक्रवार को दिल्ली में एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में सीएम की सोनू सूद से मुलाकात हुई.
सीएम ने सोनू सूद से कहा- अब विलेन का रोल मत कीजिएगा
इस दौरान सीएम ने सोनू सूद से कहा 'अब आप वास्तविक जीवन में हीरो हो गए हैं इसलिए अब विलेन का रोल मत कीजिएगा.' इस बात पर आस-पास मौजूद लोगों ने ठहाके लगाने शुरू कर दिए. दूसरी तरफ सोनू सूद ने भी अपने जवाब में सीएम बघेल से कहा 'आप सही कह रहे हैं, इन दिनों फिल्मों में नायक की भूमिका के प्रस्ताव भी मिल रहे हैं.'
इधर, सीएम भूपेश बघेल और सोनू सूद की बातचित का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. सोनू सूद ने भी इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा- Like @bhupeshbaghel sir said "no more villan roles" Only Hero ,,❣️😂. दूसरी तरफ, सीएम भूपेश बघेल ने सोनू सूद की एक बार फिर तारीफ की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- Keep serving humanity in reel as well as in real.
ये भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़: एबीपी न्यूज़ की खबर का असर, विवादों में आने के बाद एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला का तबादला
छत्तीसगढ़: शानदार पार्क जैसा लगता है ये पुलिस थाना, सुकुन के पल बिताने आते हैं फरियादी