CM Vishnu Deo Sai News: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बालोद में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा, "निषाद समाज की ओर से अनेक प्रकार की मांगें आ रही हैं. वर्तमान में आचार संहिता लगी हुई है. अगर आचार संहिता नहीं लगती तो मैं आपको बहुत कुछ दे देता. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आचार संहिता हटते ही आपके समाज की सभी मांगें पूरी कर दी जाएंगी."


दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीते रविवार को बालोद के हीरापुर गांव पहुंचे थेय यहां निषाद समाज के आर्थिक वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया था, जहां सीएम अतिथि के तौर पर पहुंचे. इस दौरान निषाद समाज को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि निषाद समाज तरक्की के पथ पर अग्रसर है. समाज में शिक्षा का बहुत जरूरी है. साथ ही नशे से लोगों को दूर रखना बहुत आवश्यक है. इसके लिए जरूरी है कि माता-पिता और अभिभावत अपने बच्चों पर नजर बनाए रखें. यह जानें कि वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं. 






अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सीएम साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अरुणाचल प्रदेश की जीत पर सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का कार्य सब ने देखा है, वह लगातार दौरा कर रहे हैं. वह राष्ट्र के हित के लिए काम कर रहे हैं. यही वजह है कि इस बार 400 से ज्यादा सीटें आने वाली हैं और बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी. 


इसी के साथ सीएम विष्णु देव साय ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हं. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अरुणाचल प्रदेश के जीत लोकसभा के परिणाम के पहले एक झांकी है.


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने तीन महिला समेत 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर, पांच लाख के हैं इनामी