छत्तीसगढ़: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता पर CM विष्णु देव साय ने जवानों को दी बधाई, क्या कुछ कहा?
Chhattisgarh News: नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर नक्सलियों से मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हुए. इसको लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जवानों को बधाई दी और नक्सलवाद के खात्मे का संकल्प जताया.
Vishnu Deo Sai Congratulated Police: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने पर पुलिसबल के जवानों को मिली सफलता के लिए बधाई दी है.
मुख्यमंत्री साय ने कहा, ''जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है. उनके हौसले और अदम्य साहस को मैं नमन करता हूं. नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन की सरकार दृढ़ संकल्पित है. प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है. नक्सलवाद के खात्मे तक हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी.''
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बीजापुर में आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सली हिंसा से पीड़ित युवाओं से मुलाकात कर उनके साहस और संघर्ष को सराहा। पुनर्वास नीति के तहत पुलिस विभाग में शामिल ये युवा अब नक्सलवाद के खिलाफ डटकर खड़े हैं। मुख्यमंत्री जी ने बस्तर में बढ़ती शांति की ओर… pic.twitter.com/m2qqs2z6wF
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 4, 2024
सीएम ने जवानों को दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा की सीमा में स्थित अबूझमाड़ क्षेत्र में हमारे सुरक्षा बलों के जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है, सर्चिंग में अभी तक 31 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी प्राप्त हुई है. सर्चिंग में एके-47 सहित कई हथियार मिले हैं.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मैं समझता हूं कि छत्तीसगढ़ में यह अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन हुआ है. इसके लिए मैं अपने जवानों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और उनके साहस को मैं नमन करता हूं.
उन्होंने कहा कि हम पहले से ही माओवादियों को कहते आए हैं कि वे हिंसा का रास्ता छोड़ दें और विकास की मुख्य धारा से जुड़ें. अब हम लोग डबल इंजन सरकार के कारण मजबूती से नक्सलियों से लड़ रहे हैं. माओवाद अपनी अंतिम सांस गिन रहा है.
'माओवाद समाप्ति की ओर अग्रसर है छत्तीसगढ़'
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज मैं बीजापुर के दौर पर था, जहां नक्सल हिंसा पीड़ित लोगों से मुलाकात की. आज इस घटना के बाद शायद उनका विश्वास और अधिक बढ़ गया होगा. निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में माओवाद समाप्ति की ओर अग्रसर है.
9 महीने में दो बार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं केंद्रीय गृह मंत्री
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विगत 9 महीने में नक्सलवाद की समीक्षा हेतु दो बार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं और उनका संकल्प है कि मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद समाप्त हो जाए. उनकी सोच के अनुरूप हमारे जवान छत्तीसगढ़ में भी माओवादियों से मुकाबला कर रहे हैं.