Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के आदिवासी लोक नृत्य, आकर्षक वेशभूषा और मांदर की थाप की पर नृर्तकों की लयबद्धता सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) भी खुद को रोक नहीं सके. आदिवासियों को नृत्य करते देख मुख्यमंत्री का माटी के प्रति प्रेम उमड़ पड़ा. इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय मांदर की ताल पर झूम उठे. 


मांदर की ताल पर झूमने लगे सीएम विष्णुदेव साय
दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने गांव बगिया में जब कर्मा दलों के कलाकारों को नृत्य करते हुए देखा तो उनसे रहा नहीं गया और वो भी मांदर की ताल पर झूमने लगे. सीएम विष्णुदेव साय को  लोक कलाकारों के साथ नाचते देख कर लोग भी सुखद अनुभूति कर रहे थे. इतना ही नहीं सीएम विष्णुदेव साय ने लोक कलाकारों के साथ नृत्य का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. 



कर्मा नाच आदिवासी समाज का प्रमुख नृत्य
वीडियो शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा "हमर बोली, हमर भाखा हमर संस्कृति, हमर नाचा. सुग्घर हे मोर आदिवासी मितान मन के करमा नृत्य म मांदर के मोर थाप." बता दें कि, कर्मा नाच जशपुर अंचल सहित पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है. कर्मा नाच आदिवासी समाज का  प्रमुख नृत्य माना जाता है. भादो महीने की एकादशी को उपवास करने के बाद करमवृक्ष की शाखा को घर के आंगन या चौगान में रोपा जाता है. इसके बाद दूसरे  दिन कुल देवता को नवान्न अर्पित करने के बाद ही इसका उपभोग शुरू किया जाता है. कर्मा नाच नई फसल के पैदा होने की खुशी में किया जाता है.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में भी बुलडोजर एक्शन, असीम राय हत्याकांड में शामिल आरोपी सोमेंन मंडल के अवैध निर्माण ध्वसत