Chhattisgarh: सीएम विष्णु देव साय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में करेंगे रोड शो, जशपुर में करेंगे विकास कार्य का लोकार्पण
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय गुरुवार को जशपुर पहुंचे, यहां वह विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे और साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र का भी दौरा करेंगे.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) 28 दिसंबर यानी आज जशपुर (Jashpur) के रणजीता स्टेडियम में आयोजित ‘‘जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह’‘ में शामिल होंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय जशपुर जिले में 110 करोड़ 99 लाख रुपए से अधिक लागत के कुल 182 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इसमें 32 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत के 53 कार्यों का लोकार्पण और 78 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत के 129 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक गोमती साय करेंगी. सीएम साय अपने विधानसभा क्षेत्र में रोड शो भी करेंगे.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर विधानसभा में 56 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत के 45 कार्याें, कुनकुरी विधानसभा के 40 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत के कुल 102 कार्याें और पत्थलगांव विधानसभा के 13 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत के कुल 35 कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इसके बाद सीएम साय जशपुर में सौरभ सागर महाराज द्वार का लोकार्पण करेंगे. और स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. साथ ही सीएम साय अपने विधानसभा कुनकुरी में पुराना पेट्रोल पंप से डुगडुगिया तक आयोजित रोड शो में भी शामिल होंगे.
इन कार्यों का सीएम करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री जशपुर विधानसभा में जिन प्रमुख कार्याें का भूमिपूजन करेंगे, उनमें 15 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से जशपुर के खुड़िया रानी कैलाश गुफा पर 12 किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण, 6.74 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला गौरवपथ, 3.52 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मिनी इंडोर स्टेडियम, मनोरा और सन्ना में पृथक-पृथक बनने वाला शासकीय नवीन महाविद्यालय का भवन शामिल है. प्रत्येक महाविद्यालय भवन का निर्माण 4.65 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. मुख्यमंत्री कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में 23 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से जल जीवन मिशन के तहत 66 एकल जल प्रदाय योजना और पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से जल जीवन मिशन के तहत एकल जल प्रदाय योजना के 12 कार्याें का भूमिपूजन करेंगे.
कुनकुरी में करोड़ों की लागत से बनेगा इंडोर स्टेडियम
इसी तरह मुख्यमंत्री साय जिन प्रमुख कार्याें का लोकार्पण करेंगे, उनमें नगर पालिका जशपुर में 7.38 करोड़ रुपये की लागत से सौर सुजला योजना के तहत सोलर पंप की स्थापना, जशपुर में 1.40 करोड़ रुपये की लगात से निर्मित सद्भाव मंडप, 52.80 लाख रुपये की लागत से जिला चिकित्सालय जशपुर में स्थापित हमर लैब, कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में 4.94 करोड़ रुपये की लागत से सौर सुजला योजना के तहत स्थापित सोलर पंप, कुनकुरी में 2.83 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इंडोर स्टेडियम, पत्थलगांव में 4.73 करोड़ रुपये की लागत से सौर सुजला योजना के तहत सोलर पंप स्थापना के कार्य शामिल हैं.
अपने विधानसभा में करेंगे रोड शो
सीएम साय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 3.10 बजे स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद दोपहर 3.20 बजे रणजीता स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री दोपहर 3.20 बजे से 4.30 बजे तक जशपुरिया माटी अटल सुशासन दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम साय 4.40 बजे बालाजी मंदिर, 5 बजे कल्याण आश्रम और 5.50 बजे ग्राम सोगड़ा जाएंगे. सीएम साय शाम 6.40 बजे पतराटोली पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री साय शाम 6.40 से रात 8.30 बजे तक कुनकुरी में पुराना पेट्रोल पंप से डुगडुगिया तक आयोजित रोड शो में भी शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री साय ग्राम बगिया स्थित अपने निवास में रात्रि विश्राम करेंगे.