परिवार के साथ फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कांग्रेस ने कसा तंज
Raipur News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पत्नी के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने पहुंचे. उन्होंने छत्तीसगढ़ में फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया. कांग्रेस को फैसला पसंद नहीं है.
![परिवार के साथ फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कांग्रेस ने कसा तंज CM Vishnu Deo Sai made the Sabarmati Report tax free in Chhattisgarh Congress attack BJP ANN परिवार के साथ फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कांग्रेस ने कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/56136a84eb7938059636135201de6c801732281066139211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Sabarmati Report: गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सुर्खियों में है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय परिवार के साथ फिल्म देखने राजधानी रायपुर में मैग्नेटो मॉल पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ पत्नी कौशल्या देवी, कैबिनेट मंत्री, फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर और नायिका रिद्धि डोगरा भी मौजूद थे. 22 साल पहले गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की सच्चाई को दिखाने की फिल्म करती है.
सिनेमा हॉल से निकलने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने द साबरमती रिपोर्ट की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इतिहास के भयावह सत्य को उजागर करने का सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है. मुख्यमंत्री ने द साबरमती रिपोर्ट को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया. उन्होंने दर्शकों से फिल्म को देखने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि नई पीढ़ी को इतिहास की दुखद घटना के बारे में जानना बहुत जरुरी है.
मुख्यमंत्री ने देखी परिवार के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’
उन्होंने फिल्म को वर्तमान और भविष्य के बारे में मार्गदर्शन का माध्यम बताया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि द साबरमती रिपोर्ट दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है. थिएटर में फिल्म देखने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और बीजेपी के कई बड़े नेता और पूर्व विधायक भी पहुंचे.
फिल्म को टैक्स फ्री करने का कांग्रेस ने किया विरोध
शो खत्म होने के बाद उन्होंने फिल्म की सराहना की. राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री किये जाने का कांग्रेस ने विरोध किया है. कांग्रेस का कहना है कि एक फिल्म के माध्यम से इतिहास को बदला नहीं जा सकता. इतिहास की कड़वी सच्चाई जनता को अच्छी तरह से पता है. कड़वी सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता. कांड में तत्कालीन प्रधानमंत्री की राज धर्म की नसीहत से पूरा देश वाकिफ है.
ये भी पढ़ें-
Watch: सुकमा में नक्सलियों को पाताल पहुंचाने वाले DRG जवानों ने ऐसे मनाया जश्न, वीडिया वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)