Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ को 34000 करोड़ रुपये की सौगात, CM विष्णुदेव साय बोले- 'PM मोदी गरीबों के मसीहा...'
Vishnu Deo Sai News: रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित 'विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़' के कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय देश के पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी से संबंधित योजनाओं को गिनाया.
Viksit Bharat Viksit Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव से पहले रायपुर में शनिवार (24 फरवरी) को 'विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़' का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम के जरिए से छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत विकास कार्यों की रूप रेखा बनाई गई. रायपुर के इंडोर स्टेडियम में वर्चुअल तरीके से आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 34,000 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात छत्तीसगढ़ को दी है. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने विकास संबंधी कामों को लेकर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.
रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित 'विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़' के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी से संबंधित योजनाओं को गिनाया. मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी को गरीबों का मसीहा बताया और प्रदेश की जनता की ओर से उनके प्रति आभार जताया. कार्यक्रम के दौरान किसानों को धान बोनस और महतारी वंदन योजना को लेकर भी चर्चा की गई. इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री, शिक्षा मंत्री समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
'विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़' का आयोजन
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- ''आज 'विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़' (Viksit Bharat Viksit Chhattisgarh) कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में कई मंत्री मौजूद थे. आज हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिला. छत्तीसगढ़ को 34,000 करोड़ रुपये की सौगात दी गई. इसके लिए हम राज्य की जनता की ओर से उन्हें धन्यवाद देते हैं."
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, "Today the Vikas Bharat Vikas Chhattisgarh program has been organized. Many ministers were present in the program. Today we got the guidance and blessings of Prime Minister Narendra Modi. Today he gifted development projects… pic.twitter.com/xpOuext1bj
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 24, 2024
छत्तीसगढ़ को 34,000 करोड़ रुपए की सौगात
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि प्रदेश की 90 विधानसभा में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और गरीबों के मसीहा नरेंद्र मोदी जी का मार्गदर्शन मिला. उनका आशीर्वाद मिला. प्रधानमंत्री ने 34 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि विकास कार्यों के लिए सौगात के तौर पर दी है. इसके लिए उन्हें छत्तीसगढ़ की जनता की तरफ से बहुत-बहुत आभार.
ये भी पढ़ें: