Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की गारंटी को पूरा करेंगे. बीजेपी जो कहती है उसे पूरा करके भी दिखाती है. वहीं, महादेव सट्टा ऐप से जुड़े सवाल पर विष्णु देव साय ने कहा कि जो भी गलतियां हुई हैं, उसकी जांच की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी. वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव (Arun Sao) ने कहा कि बहुत बड़ी जवाबदारी पार्टी ने सौंपी है. हमने जनता की सेवा की है. उसी शिद्दत के साथ जनता सेवा आगे भी करेंगे.


सीएम विष्णु देव साय ने कहा, ''मोदी जी की गारंटी में हमारी पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादा किया है. सारे वादे धीरे-धीरे पांच साल में पूरी करेंगे. बीजेपी जो कहती है वह पूरा करती है.'' इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, '' पार्टी ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. अब तक जिस तरह से पूरी ताकत और क्षमता से काम किया और जनता की सेवा की, उसी शिद्दत से जनता की सेवा करेंगे.'' बता दें कि विष्णु देव साय को बीजेपी ने 10 दिसंबर को विधायक दल का नेता चुना था जिससे उनके सीएम बनने का रास्ता साफ हो गया था. साय ने सीएम मनोनीत होने के बाद ही कहा था कि उनकी सरकार का  पहला काम 18 लाख प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने की दिशा में काम करना होगा.



इन दिग्गजों ने की शिरकत
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, अमस के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने विष्णु देव साय को सीएम, विजय शर्मा को डिप्टी सीएम और अरुण साव को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई. फिलहाल छत्तीसगढ़ के अन्य मंत्रियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. अगले कुछ दिनों में राज्य के मंत्रीमंडल के एलान की संभावना है.


ये भी पढ़ें- Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णु देव साय के सामने होंगी ये चुनौतियां, कैसे करेंगे सामना?