Vishnu Deo Sai on Chhattisgarh Cabinet Formation: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जानकारी दी है कि रविवार 17 दिसंबर की शाम दिल्ली में उन्होंने बीजेपी आलाकमान से मुलाकात की. गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने और बातचीत करने के बाद वे सोमवार की सुबह छत्तीसगढ़ वापस आए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि नए मंत्रिमण्डल के लिए कुछ चर्चाएं हुई हैं और बहुत ही जल्दी नए मंत्रियों के नाम के एलान के साथ कैबिनट का गठन हो जाएगा.
छत्तीसगढ़ के नए मंत्रिमण्डल में किसे मिलेगी जगह?
क्या इस बार मुख्यमंत्री के एलान की तरह ही मंत्रियों के नाम का एलान भी हैरान करने वाला होगा? क्या साय मंत्रिमण्डल में नए चेहरों को प्राथमिकता दी जाएगी? ऐसे कई सवाल जनता के मन में उठ रहे हैं. इन सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि नए चेहरों और पुराने चेहरों को मिलाकर नया मंत्रिमण्डल तैयार किया जाएगा. थोड़ा इंतजार करिए, सब सामने आ जाएगा.
किसानों की मदद कैसे करेगी साय सरकार?
इस सवाल के जवाब में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जो इस सत्र में धान बेच रहे हैं, उन्हें पीएम मोदी की गारंटी के तहत 2100 रुपये प्रति क्विंटल और एक एकड़ में 21 क्विंटल के हिसाब से भुगतान मिलेगा.
साय कैबिनेट में शामिल होने हैं 10 और मंत्री
जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और अन्य नेताओं से मुलाकात कर अपने मंत्रिमण्डल के गठन पर गहन चर्चा की है. माना जा रहा है कि इस विचार मंथन के बाद नाम भी तैयार हो गए हैं, जिनके नाम का जल्द ही एलान किया जाएगा. माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ 12 और मंत्री हो सकते हैं. सीएम और दो डिप्टी सीएम के बाद अब 10 और मंत्रियों का नाम सार्वजनिक किया जाना है.