CM Vishnu Seo Sai on Sachin Pilot: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल करने के बाद विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाया तो वहीं हार का सामना करने वाली कांग्रेस का अपने नेताओं से भरोसा उठता दिखाई दिया. सचिन पायलट को राजस्थान से हटा कर छत्तीसगढ़ का पार्टी प्रभारी बना दिया गया. अब लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ में आना पार्टी को कितना फायदा पहुंचाएगा, इसका जवाब तो वक्त के हाथों में है लेकिन इसको लेकर सीएम विष्णु देव साय ने बड़ा बयान दिया है. 


सीएम साय का कहना है कि सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ प्रभारी बनाने पर भी कोई असर नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का असर पूरे देश में है और छत्तीसगढ़ में भी पीएम मोदी के असर की वजह से ही यहां बीजेपी की सरकार बनी. इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी सभी 11 सीटें जीतने वाली है. लोकसभा में बीजेपी की जीत होगी.


नए मंत्रियों को कब बंटेंगे विभाग?
इतना ही नहीं, सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि बीजेपी एकमात्र पार्टी है जो सामान्य कार्यकर्ता को, किसान आदिवासी के बेटे को मुख्यमंत्री बना सकती है. वहीं, उन्होंने यह जानकारी भी दी कि शीर्ष नेतृत्व से उनकी मुलाकात हो गई है और जल्द ही ने गठित मंत्रिमण्डल को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी. 


छत्तीसगढ़ के किसानों को मिलेगा बोनस
सीएम विष्णु देव साय ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर छत्तीसगढ़ के किसानों के लाभ की बात होने जा रही है. किसानों के खाते में आज बोनस राशि डाली जाएगी. वहीं, पीएम मोदी की तारीफ करते हुए विष्णु देव साय ने कहा कि यह पीएम मोदी की गारंटी का ही नतीजा है कि हमने पहली ही कैबिनेट बैठक में पीएम आवास के 18 लाख मकान स्वीकृत किए. 


राम मंदिर उद्घाटन पर सीएम साय का बयान
सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि धर्म और हिंदुत्व बड़ा एजेंडा है, हम हिंदू हैं सनातनी हैं. राम मंदिर जाएंगे और पूरे प्रदेश के लोगों को भी दर्शन करवाएंगे. इसके अलावा, IAS, IPS अधिकारियों के तबादलों की समीक्षा होने की बात करते हुए उन्होंने बताया कि तबादला सामान्य प्रक्रिया है, जल्द होगा. वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम साय बोले कि कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच भी करवाई जाएगी. 


रिपोर्टर जयप्रकाश त्रिपाठी के साथ सीएम विष्णु देव साय की खास बातचीत 


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान तीन नक्सली ढेर, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद