Chhattisgarh News: सीएम विष्णुदेव साय दो जिलों के दौरे पर, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का करेंगे लोकार्पण, जानिए शेड्यूल
Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम के बाद ग्राम बेन्द्री से कार द्वारा मंत्रालय महानदी भवन रायपुर अटल नगर जाएंगे और वहां दोपहर 3.50 बजे अटल मॉनिटरिंग पोर्टल का शुभारंभ करेंगे.
![Chhattisgarh News: सीएम विष्णुदेव साय दो जिलों के दौरे पर, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का करेंगे लोकार्पण, जानिए शेड्यूल CM Vishnu Deo Sai to Inaugurate Atal Bihari Vajpayee University on Birth Anniversary of Bharat Ratna Atal Bihari ANN Chhattisgarh News: सीएम विष्णुदेव साय दो जिलों के दौरे पर, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का करेंगे लोकार्पण, जानिए शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/3873ab1ff90348b3183314f32ca9d8731703491326816584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 25 दिसम्बर को बिलासपुर और रायपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 25 दिसम्बर को सुबह 11.05 बजे पुलिस लाइन हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11.35 बजे पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय हेलीपेड बिलासपुर पहुंचेंगे और वहां अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में सुबह 11.40 बजे कुल उत्सव-2023 में नामकरण एवं लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे.
सीएम साय सुशासन दिवस पर आयोजित धान बोनस वितरण समारोह में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम बाद वहां से सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेन्दरी, कोनी बिलासपुर जायेंगे और वहां 12.30 बजे विद्या भारती के पदाधिकारियों से भेंट करने के बाद बिलासपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर जिले के विकासखण्ड अभनपुर के ग्राम बेन्द्री के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 2 बजे सुशासन दिवस पर आयोजित धान बोनस वितरण समारोह में शामिल होंगे.
सीएम साय अटल मॉनिटरिंग पोर्टल का करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम के बाद ग्राम बेन्द्री से कार द्वारा मंत्रालय महानदी भवन रायपुर अटल नगर जाएंगे और वहां दोपहर 3.50 बजे अटल मॉनिटरिंग पोर्टल का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद शाम 4.50 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना लौट आएंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शाम 6.30 बजे नालंदा परिसर में जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे.
सुशासन दिवस आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम साय
इसके के बाद मुख्यमंत्री शाम 7.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में ’सुशासन दिवस’ पर आयोजित काव्यांजलि, कवि सम्मेलन, संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद रात 8 बजे शदाणी दरबार रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां सिंधी समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री कार्यक्रम बाद रात 8.45 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना शंकर नगर रायपुर लौट आएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)