Ram Mandir Visit: सीएम साय कैबिनेट के साथ करेंगे अयोध्या की यात्रा, जानें रामलला के लिए क्या ले जायेंगे उपहार
Chhattisgarh News: रामलला का दर्शन करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अयोध्या जाएंगे. मुख्यमंत्री के साथ अयोध्या की यात्रा में मंत्री भी शामिल रहेंगे.अयोध्या और भगवान राम छत्तीसगढ़ से अटूट नाता है.
Ram Mandir Visit: अयोध्या और भगवान राम की ननिहाल छत्तीसगढ़ का अटूट नाता रहा है. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कैबिनेट सहयोगियों के साथ रामलला का दर्शन करने अयोध्या जायेंगे. छत्तीसगढ़ सरकार अयोध्या की यात्रा पर शनिवार को निकलेगी.
मुख्यमंत्री साय उपहार माता शबरी की पवित्र धरती शिवरीनारायण से बेर फल की टोकरी ले जायेंगे. अयोध्या पहुंचकर उपहार स्वरूप रामलला के चरणों में मुख्यमंत्री बेर फल की टोकरी अर्पित करेंगे.
छत्तीसगढ़ का विष्णुभोग चावल, कोसा वस्त्र, कारी लड्डू, अनरसा और सीताफल सहित अन्य सामग्री भी मुख्यमंत्री साय रामलला को भेंट करेंगे. मान्यताओं के अनुसार प्रभु श्रीराम ने शिवरीनारायण में ही माता शबरी के जूठे बेर खाये थे. प्रभु श्रीराम का छत्तीसगढ़ के जनजातीय लोगों से गहरा स्नेह था. माता शबरी के जूठे बेर की कहानी रामायण की सबसे मर्मस्पर्शी कहानियों में से एक है.
कैबिनेट सहयोगियों के साथ मुख्यमंत्री साय जायेंगे अयोध्या
मुख्यमंत्री कैबिनेट सहयोगियों के साथ प्रभु श्रीराम का दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना करेंगे. छत्तीसगढ़ सरकार ने अयोध्या धाम की यात्रा के लिए श्रीरामलला दर्शन योजना शुरू की है. श्रीरामलला दर्शन योजना के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कैबिनेट संग जल्द अयोध्या धाम जाने का एलान किया था. अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और पूरी कैबिनेट शनिवार को अयोध्या पहुंच कर रामलला के दर्शन करेंगे.
कलयुगी बेटा निकला मां और बड़े भाई का हत्यारा, जगदलपुर डबल मर्डर केस मिस्ट्री का पर्दाफाश