'मेरे मुर्गे को मारने की कोशिश', घायल मुर्गा लेकर पति के साथ थाने पहुंची महिला, हैरान रह गई पुलिस
Chhattisgarh News: जानकी बाई का आरोप है कि उनके पड़ोसी बुगल और दुर्गा ने मिलकर मुर्गे को पकड़ लिया और उसे मारकर ले जाने की तैयारी कर रहे थे. महिला अपने पति के साथ थाने पहुंची.
Bilaspur Cock News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक महिला घायल मुर्गा को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गई. वहां महिला ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने मुर्गे को चोरी कर लिया था और उसे काटकर मारने की तैयारी कर रहा था. इस शिकायत को सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. महिला ने पड़ोसी पर केस दर्ज करने की मांग की है. पुलिस ने महिला की शिकायत लेकर उसकी जांच कर रही है, फिलहाल केस दर्ज नहीं किया गया है. मामला रतनपुर थाना इलाके का है.
दरअसल, ग्राम सिल्दहा निवासी जानकी बाई बिंझवार ने पुलिस को बताया कि वह देसी मुर्गा पालन करती है. उसके घर में कई मुर्गे हैं, जो इधर-उधर घूमते रहते हैं. महिला के मुताबिक एक मुर्गे को पड़ोसी ने चोरी कर घायल कर दिया. ये शिकायत लेकर महिला के साथ उसका पति मालिक राम भी थाने पहुंचा था. उन्होंने पड़ोसी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. महिला का आरोप है कि पड़ोसी ने मुर्गे का पंख काटकर घायल कर दिया है, उसे मारने की तैयारी कर रहा था.
महिला जानकी बाई का आरोप है कि उनके पड़ोसी बुगल और दुर्गा ने मिलकर मुर्गे को पकड़ लिया और उसे मारकर ले जाने की तैयारी कर रहे थे. इस बीच महिला ने उन्हें ऐसा करते हुए देख लिया और दौड़ते हुए उनके पास पहुंची. महिला ने मुर्गे को उनके हाथ से छुड़ाया और उसे लेकर वापस लाई, जिससे मुर्गा घायल हो गया है. महिला जानकी बाई ने बताया कि इसके पहले भी उन्होंने इसी तरह मुर्गा चोरी किया था. इस घटना को लेकर पड़ोसियों से विवाद भी हुआ था. तब उनके साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.
इस संबंध में रतनपुर थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने बताया कि महिला अपने घायल मुर्गे को लेकर थाने आई थी. महिला की शिकायत लेकर उसे समझाइश दी गई है. उसकी शिकायत पर जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: