Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. सुबह और रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. आने वाले दो दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों में पारा गिर सकता है. पारा गिरने से ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग ने ये भी बताया कि सुबह-सुबह घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
तापमान गिरेगा, कोहरा भी बढ़ेगा
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा. साथ ही सुबह-सुबह कोहरा भी परेशान कर सकता है. ठंडी हवाएं चलने से सर्दी का एहसास भी हो रहा है. मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश का मौसम तो शुष्क रहेगा, लेकिन तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतम तामपान में गिरावट नहीं देखने को मिलेगी, लेकिन न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक कम हो सकता है.
अन्य जिलों का तापमान
बस्तर में आज यानि रविवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिलासपुर में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है. कल यानि शनिवार के मुकाबले न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. दुर्ग में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस है. रायगढ़ जिल में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस है. राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस है. आने वाले दो दिनों में राजधानी में पारा दो डिग्री तक गिर सकता है.
ये भी पढ़ें: