Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के नवगठित मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में जनदर्शन में आ रहे मामलों का निराकरण तेजी से हो रहा है. कलेक्टर जनदर्शन में आ रहे मामलों का निराकरण करने में जिले का खड़गवां ब्लॉक जिलेभर में अव्वल है. कलेक्टर पीएस ध्रुव के निर्देशन में खड़गवां एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में खड़गवां ब्लॉक के जनपद पंचायत के कुल 304 प्रकरण में सभी प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है.
कलेक्टर जनदर्शन में खड़गवां जनपद के आए एक भी मामले लंबित नही है. वहीं खड़गवां अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में आए हुए 67 में से 62 मामलों का निपटारा किया जा चुका है. यहां सिर्फ 5 मामले लंबित हैं. इसके अलावा खड़गवां तहसीलदार कार्यालय को प्राप्त कुल 133 में से 129 मामलों का निपटारा किया जा चुका है और केवल चार मामले लंबित हैं. खड़गवां के बाद भरतपुर ब्लाक जनदर्शन के मामलों का निराकरण करने में अव्वल है. भरतपुर तहसीलदार कार्यालय को प्राप्त 153 मामलों में सभी का निपटारा किया जा चुका है. यहां एक भी मामले लंबित नहीं हैं. जनदर्शन में भरतपुर जनपद को प्राप्त 222 मामलों में 219 का निराकरण किया गया है. यहां सिर्फ 3 मामले लंबित हैं.
इन विभागों में भी निपट रही समस्याएं
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में जनदर्शन में अब तक शिक्षा विभाग से सम्बंधित 29 मामले आये हैं. जिनमें 21 मामलों का निराकरण किया गया है. वहीं आठ मामले लंबित हैं. नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ में आए कुल 18 मामलों में 15 मामलों का निपटारा किया जा चुका है. यहां सिर्फ तीन मामले लंबित हैं. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में केवल दो मामले आए हैं, जिनका निपटारा किया जा चुका है. वहीं स्वास्थ्य विभाग में चार मामले आए हैं. जिनमें दो मामलों का निपटारा किया जा चुका है और 2 मामले लंबित हैं. नवगठित जिले के जनदर्शन में अब तक सभी विभागों के कुल 1895 मामले प्राप्त हुए हैं. जिनमें 1646 मामलों का निपटारा किया जा चुका है. वहीं 249 मामलों का निराकरण शेष हैं. नए जिले में प्रत्येक बुधवार को जनदर्शन का आयोजन किया जाता है. जिसमें कलेक्टर पी एस ध्रुव खुद फरियादियों के आवेदन लेकर उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश अधिकारियों को देते हैं.
इन विभागों के प्रकरण निराकरण के निर्देश
जनदर्शन में वन विभाग के कुल 116 मामले आए हैं. जिनमें 30 मामले का निराकरण किया गया है. 86 प्रकरण लंबित हैं. विद्युत विभाग में पांच मामलें आए हैं और एक भी मामले का निराकरण नहीं किया गया है. कलेक्टर पीएस ध्रुव ने जनदर्शन प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सीएस पैकरा को इन विभागों के मामलों का निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं.
एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव ने क्या कहा
एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव ने बताया कि मैनें जनदर्शन में आने वाले मामलों के समय पर निराकरण के निर्देश सभी विभागों के अधिकारियों को दिए गए हैं. हमारा प्रयास है कि जनदर्शन में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निराकरण हो जिस से आमजन का कलेक्टर जनदर्शन पर भरोसा बरकरार रहे.
खडगंवा एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर ने बताया कि जिला स्तरीय कलेक्टर जनदर्शन में खड़गवां ब्लाक मामलों के निपटारे में अव्वल आना यह बतलाता है कि ब्लाक के सभी विभाग के अधिकारी जनदर्शन में आने वाले प्रकरणों के निराकरण को लेकर संजीदा हैं. अनुविभागीय अधिकारी होने के नाते मेरा प्रयास रहता है कि लोगो कीं समस्याओं का त्वरित निराकरण हो.
Haunted Places: ये हैं सबसे डरावनी जगह, कमजोर दिल वाले भूलकर न जाएं, लाल बंगला की कहानी सबसे भयानक!