Chhattisgarh: तस्वीर बटोर रही सुर्खियां! ... जब विधायक के पैर के पास घुटने टेक कर बैठ गए कलेक्टर, फोटो वायरल
Chhattisgarh Viral News: छत्तीसगढ़ के ज़िले मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कलेक्टर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह तस्वीर एक क्रिकेट मैच के बाद की है.
छत्तीसगढ़ के नए बने ज़िले मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) ज़िले के कलेक्टर ने या फिर कहें सत्तारूढ़ दल के विधायक ने प्रशासन को 'अपने पैरों में बिठा' लिया है. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर एक वायरल तस्वीर और पोस्ट इस बात की गवाही दे रही है. दरअसल, ज़िले के चिरमिरी नगर निगम में एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों को बुलाया गया था.
इस दौरान जनप्रतिनिधियों और ज़िला प्रशासन इलेवन के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें कलेक्टर डॉ. पीएस ध्रुव की अगुवाई वाली प्रशासन इलेवन की टीम ने क्षेत्रीय विधायक डॉ विनय जायसवाल की अगुवाई वाली टीम को हरा दिया. जिसके बाद इनाम बांटने की बारी आई तो विजेता टीम का सील्ड कलेक्टर ने लिया. उसके बाद जो हुआ वो आपने शायद ही देखा हो.
कलेक्टर के तस्वीर की हो रही चर्चा
इनाम वितरण के बाद फ़ोटो सेशन हुआ. जिसमें मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर कलेक्टर डॉ. पीएस ध्रुव शील्ड हाथ में लेकर विधायक के पैर के पास बैठ गए. या यूं कहिए कि विधायक ने कलेक्टर को अपने पैर के नीचे बिठा लिया. ऐसे में दो बातों की चर्चा है कि विजेता होने के बाद भी कलेक्टर का पैरों के पास बैठना कितना उचित था? और जब कलेक्टर बैठ ही गए थे तो विधायक को थोड़ा पीछे हट जाना था या फिर कलेक्टर साहब को अपने बग़ल में खड़ा कर लेना था, इतना ही नहीं हैरानी की बात तो ये है कि कलेक्टर ज़मीन पर बैठे हैं और शिक्षा विभाग के स्पोर्ट्स टीचर भी विधायक के बग़ल में खड़े हैं.
कुछ दिन पहले ज़िले के सोनहत विधानसभा में अमृतधारा महोत्सव हुआ था. जिसमें कलेक्टर डॉ. पीएस ध्रुव ने सार्वजनिक मंच से ज़िले के सोनहत विधायक गुलाब कमरों की खूब तारीफ़ की थी. जिसमें उन्होंने गुलाब कमरों को ग़रीबों का मसीहा बताया था. जिसके बाद ये अपने ही पार्टी के प्रतिद्वंद्वी विधायक की तारीफ़ को ज़िले के दूसरे विधायक डॉ. विनय जायसवाल पचा नहीं पाए थे और जब कुछ दिन पहले जब सीएम एनएसयूआई के प्रदेश की शादी में यहां पहुंचे थे. तब जानकारी के मुताबिक़ डॉ विनय जायसवाल ने कलेक्टर के खिलाफ सीएम भूपेश बघेल से शिकायत की थी.
इसे भी पढ़ें: