Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने शिक्षा विभाग (Education Department) के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. कमिश्नर ने जशपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी और कुनकुरी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यही नहीं कमिश्नर ने तीन दिन के भीतर जवाब जवाब भी मांगा है.


दरअसल, मामला शासकीय कार्यालय में शराबखोरी का है. जिसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से संभाग कमिश्नर को लग गई. इसके अलावा जशपुर जिले में ही एक प्रभारी प्रधान पाठक ने एक छात्रा से साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था जिससे वह गर्भवती हो गई थी. इस दोनों मामलों से यह बात सामने आई कि अधिकारियों का अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर कोई कंट्रोल नहीं है. इसके बाद कमिश्नर ने जशपुर के डीईओ और बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.


जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शराब पार्टी
दरअसल कुछ दिन पहले जशपुर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 5 कर्मचारियों ने शराब पार्टी की. इस दौरान उनका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. जिससे शिक्षा विभाग की खूब बदनामी हुई. इस मामले में डीईओ जे प्रसाद ने एक्शन लेते हुए कार्यालय में शराबखोरी करने वाले 5 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया.


वहीं दूसरा मामला कुनकुरी ब्लॉक का है यहां एक प्राइमरी स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक ने 12 वर्षीय छात्रा से रेप किया था. इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की, जिसके बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया.


तीन दिन के में मांगा जवाब
इस घटना के बाद एसडीएम के निरीक्षण में पाया गया कि कुनकुरी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों का नियमित निरीक्षण नहीं किया जाता है. जिससे शिक्षकों ने उनका नियंत्रण नहीं है और शिक्षकों में स्वेच्छाचारित व्याप्त है. इस पर कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने कुनकुरी बीईओ एसआर साव के उक्त कृत्य को गैर जिम्मेदाराना, लापरवाही, पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता माने हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से 3 दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए हैं.


वहीं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शराबखोरी मामले में कमिश्नर ने कर्मचारियों के इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन मानते हुए और कार्यालय प्रमुख होने के नाते अपने मातहतों पर नियंत्रण नहीं होने, लापरवाह, पदीय दायित्व की उपेक्षा के कारण जिला शिक्षा अधिकारी जे प्रसाद को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए डीएम के माध्यम से 3 दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है.


यह भी पढ़ें:


Dantewada News: मौत के बाद भी गरीबी ने नहीं छोड़ा पीछा! पैसे की किल्लत के चलते शव के साथ 10 किमी पैदल चला परिवार


Surguja News: 'मंत्री टीएस सिंहदेव का इस्तीफा बघेल सरकार के खिलाफ आरोपपत्र', BJP नेता ने साधा निशाना