Rajya Sabha Election 2022: कांग्रेस के राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
Rajya Sabha Election 2022: छत्तीसगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
![Rajya Sabha Election 2022: कांग्रेस के राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित Congress candidates Rajeev Shukla and Ranjeet Ranjan elected unopposed to Rajya Sabha from Chhattisgarh Rajya Sabha Election 2022: कांग्रेस के राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/c7967b70cd1499437c1c5c1755691822_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajya Sabha Election 2022: छत्तीसगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी. शर्मा ने बताया, ''उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने की समय सीमा आज दोपहर समाप्त हो गई, अन्य प्रत्याशी नहीं होने के कारण दोनों उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया.''
राजीव शुक्ला के भाई ने लिया सर्टिफिकेट
दिनेश शर्मा ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत रंजन ने स्वयं उपस्थित होकर और राजीव शुक्ला की ओर से उनके भाई ने उनका निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्राप्त किया. छत्तीसगढ़ के पांच राज्यसभा सदस्यों में से दो छाया वर्मा (कांग्रेस) और रामविचार नेताम (बीजेपी) का कार्यकाल इस महीने समाप्त हो रहा है.
राज्य के तीन अन्य राज्यसभा सदस्य कांग्रेस से केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम और बीजेपी से सरोज पांडेय हैं. उत्तर प्रदेश के रहने वाले व पत्रकारिता से राजनीति में आए 63 वर्षीय शुक्ला इससे पहले तीन बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. रंजन बिहार से पूर्व लोकसभा सांसद हैं. रंजन के निर्विरोध चुन लिए जाने बाद अब राज्य से तीन महिला राज्यसभा सदस्य हो गई हैं.
कांग्रेस के हैं 71 विधायक
छत्तीसगढ के 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 71 विधायक हैं जबकि भाजपा के 14, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) तीन और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो विधायक हैं. राज्य के मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने राज्य विधानसभा में अपनी कम ताकत को देखते हुए अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)