Chhattisgarh Politics: विष्णुदेव साय सरकार ने बीजेपी नेताओं को मुहैया कराई सुरक्षा, तो कांग्रेस अध्यक्ष बोले- 'दोहरी नीति...'
Bastar News Today: छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर के 43 बीजेपी नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराई है. नक्सलियों के भय से सुरक्षा देने के मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा है.
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार बीजेपी नेताओं की हत्या के मामले बढ़ने के बाद विष्णुदेव साय सरकार की तरफ से हाल ही में बस्तर के 43 बीजेपी नेताओं को अलग अलग श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है.
नक्सलियों के भय से सुरक्षा देने के मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार को घेरा है. दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि नेताओं को सुरक्षा देने के मामले में राज्य सरकार दोहरी नीति अपना रही है.
दीपक बैज ने कहा कि एक तरफ जहां बस्तर संभाग के 43 बीजेपी नेताओं को अलग-अलग श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, वहीं दूसरी तरफ कई कांग्रेसियों की सुरक्षा हटा ली गई है. उन्होंने कहा कि 2013 में हुए झीरमघाटी हमले में सबसे ज्यादा कांग्रेसियों की शहादत हुई है.
कांग्रेस पार्टी ने अपने 27 नेताओं को इस हमले में खोया है और अंदरूनी इलाकों में कई नेताओं की नक्सलियों ने जान भी ली है. इसके बावजूद कई कांग्रेसी नेताओं को सुरक्षा नहीं मिली है और जिन्हें पिछली सरकार में मिली थी, उनकी सुरक्षा हटा ली गई है.
'विष्णुदेव साय सरकार दोहरी नीती अपना रही'
दीपक बैज ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार सुरक्षा देने के मामले में दोहरी नीति अपना रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का यह भी आरोप है कि बीजेपी केवल अपने पार्टी के सदस्य को ही सुरक्षा दे रही है और कांग्रेस के नेताओं को सुरक्षा नहीं दे रही है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कांग्रेसी नेता नक्सलियों के टारगेट में नहीं है? क्या कांग्रेस के नेता बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में काम नहीं कर रहे हैं?
कांग्रेसी नेता भी नक्सलियों के टारगेट में हैं, लेकिन राज्य सरकार कांग्रेसियों की सुरक्षा हटा रही है और अपने नेताओं को सुरक्षा मुहैया करा रही है. दीपक बैज ने कहा कि कुल मिलाकर कांग्रेसी नेताओं के साथ विष्णुदेव साय की सरकार भेदभाव कर रही है. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बस्तर के अलावा छत्तीसगढ़ के कई भी नक्सल प्रभावित इलाके में अगर कांग्रेसी नेताओं के साथ कोई घटना दुर्घटना घटती है, तो इसका जिम्मेदार बीजेपी और साय सरकार होगी.
'बीजेपी सरकार होगी इसले लिए जिम्मेदार'
वहीं पिछली सरकार में जिन कांग्रेसी नेताओं को मिली सुरक्षा को हटाने के मामले में दीपक बैज ने यह भी कहा कि जिन कांग्रेस के नेताओं की सुरक्षा हटाई गई है और जिन कांग्रेसी नेताओं को सुरक्षा देना जरूरी है, उन सभी की लिस्ट तैयार की जा रही है. जल्द ही राज्य सरकार से इन सभी नेताओं को सुरक्षा देने की मांग की जाएगी और अगर सरकार इस पर अमल नहीं करती है, तो किसी तरह की घटना घटने पर बीजेपी सरकार इसके लिए जिम्मेदार होगी.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि बस्तर में कोई भी दल सुरक्षा देने को लेकर भेदभाव नहीं करती है. दीपक बैज ने जो भी आरोप लगाया है वह निराधार है. उनका यह बयान राजनीतिक बयान है और ऐसे संवेदनशील विषयों में राजनीति नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में महिला को लगी गोली, जवानों ने दिया खून