Chhattisgarh News: कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर अपनी पार्टी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार को जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. इस मामले में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पुलिस थाने में शिकायत की है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने सभी जिलों में बीजेपी के खिलाफ शिकायत करने के निर्देश दिए है. इसका असर बिलासपुर जिला में देखने को मिला है. बिलासपुर पुलिस से लिखित शिकायत की गई है.

मणिकांत राठौर के खिलाफ कांग्रेस की शिकायत
दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जोरदार गहमागहमी देखने को मिल रही है. बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के नेता मणिकांत राठौर पर बड़ा आरोप लगाया है. मणिकांत पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार को जान मारने की साजिश रचने का आरोप लगा दिया है. इससे चुनावी माहौल और गर्म हो गया है. इस मामले में कांग्रेस आक्रामक हो गई है.

'बीजेपी की कन्नड़ लोगों के प्रति घृणा'
रविवार (7 मई) को बिलासपुर जिले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की मौजूदगी में पुलिस लाइन में बीजेपी के खिलाफ शिकायत की गई है. इसमें कांग्रेस ने दावा किया है कि चित्तपुर से बीजेपी उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ की ऑडियो रिकॉर्डिंग से स्पष्ट है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार को मारने की साजिश रची जा रही है.


चुनाव में कांग्रेस को मिल रहे आशीर्वाद से बीजेपी की कन्नड़ लोगों के प्रति घृणा एक हत्या की साजिश में प्रकट हो रही है और पीएम और भाजपा नेतृत्व हत्या की साजिश के रूप में म्यूट बना हुआ है.


बीजेपी नेता पर हत्या करने की साजिश का आरोप
गौरतलब है कि 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इससे पहले 6 मई को कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी नेता पर हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. इसमें सुरेजवाला ने बीजेपी के उम्मीदवार मणिकांत राठौर हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया है. इसमें अलावा एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया गया है. इसमें हत्या मल्लिकार्जुन खड़गे के अपशब्दों का प्रयोग हो रहा है और उन्हें, उनके पूरे परिवार को मारने की बात की गई.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: लाखों रुपये का इनामी नक्सली कमांडर हेमला की मौत, कई हमलों का था मुख्य आरोपी