Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) के लिए कांग्रेस (Congress) की तैयारी तेज हुई है. बीजेपी (BJP) ने गुरुवार को 21 प्रत्याशियों के लिस्ट जारी कर दी है. इसके अगले दिन कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 3 बड़ी कमेटी बनाई है और 11 जिलों में कांग्रेस के नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है. इसके लिए एआईसीसी (AICC) के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है.
दरअसल कांग्रेस पार्टी ने 2023 विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति का ऐलान किया है. इसमें 23 लोगों की समिति बनाई है है. इसके अध्यक्ष वन मंत्री मोहम्मद अकबर को बनाया गया है. इसके साथ 5 और मंत्रियों को भी कमेटी में जगह दी है. इनमे रविंद्र चौबे,शिव कुमार डहरिया, अमरजीत भगत,उमेश पटेल, प्रेम साय सिंह टेकाम,धनेंद्र साहू, फूलो देवी नेताम,शैलेश पांडे,अरुण वोरा, शिशुपाल शोरी,द्वारिकाधीष यादव, कुंवर सिंह निषाद,राजेश तिवारी,चुन्नी लाल साहू,इदरीश गांधी,हेमा देशमुख,अटल श्रीवास्तव,अजय तिर्की,राजेंद्र जग्गी, वानी राव, स्नेहा राज हरबंस और आकाश शर्मा को जगह दी गई है.
11 जिला में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति
इसके अलावा 11 जिला कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. इसमें सक्ती जिले का अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल बनाया गया है. इसी तरह बिलाईगढ़ - सारंगढ़ जिले की जिम्मेदारी अरुण मालाकार, मनेंद्रगढ़- चिरमिरी - भरतपुर जिले की कमान अशोक श्रीवास्तव, मोहला - मानपुर - अंबागढ़चौकी जिले की जिम्मेदारी अनिल मानिकपुरी,कोरिया - प्रदीप गुप्ता. राजनांदगांव ग्रामीण - भागवत साहू, गौरेला - पेंड्रा - मरवाही जिले में उत्तम वासुदेव को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.खैरागढ़ - छुईखदान जिले का अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे को बनाया गया है. बस्तर शहर- सुशील मौर्या,नारायणपुर- रंजू नेताम और कवर्धा जिले से होरी राम साहू को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.
चुनाव मैनेजमेंट कमेटी कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार डहरिया
चुनाव मैनेजमेंट कमेटी में 7 लोगों को जगह दी गई है. इसके अध्यक्ष मंत्री शिव कुमार डहरिया को बनाया गया है. इसके साथ पार्टी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल को भी इस टीम शामिल किया गया है. डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी बनाया गया है. इस कमेटी में 9 लोगों को रखा गया है इसकी अध्यक्षता विधायक धनेंद्र साहू करेंगे. इसके अलावा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत और अन्य 7 लोगों को कमेटी जगह दी गई है.
प्लानिंग और स्ट्रेटजी कमेटी के अध्यक्ष मंत्री ताम्रध्वज साहू
प्लानिंग और स्ट्रेटजी कमेटी भी बनाई गई है. इसमें 18 लोगों को शामिल किया गया है. इसके अध्यक्ष गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को बनाया गया है. इसके अलावा 5 और मंत्रियों को जगह दी गई है. इसमें रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर,कवासी लखमा, जयसिंह अग्रवाल और मोहन मरकाम को जगह दी है. इसके अलावा 12 अन्य लोगों को भी शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें- Bijapur: नक्सलियों के खिलाफ तैनात जवान ने की खुदकुशी, CRPF कैम्प में सुसाइड का तीसरा मामला