Chhattisgarh Congress Protest: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर ईडी की रेड के बाद कांग्रेस आक्रामक मोड में आ गई है. पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर राजनीतिक लाभ लेने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. इसके बाद एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है. रायपुर में ईडी दफ्तर के बाहर यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने जमकर हंगामा किया है.


ईडी दफ्तर के यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई का हंगामा


दरअसल रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित ईडी के रायपुर कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जुटे. पहले केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. इसके बाद बेरीकेट तोड़कर ईडी दफ्तर घेराव करने की कोशिश की लेकिन पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों कांग्रेसियों को खदेड़ा. आधे घंटे तक सुरक्षा बल और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के झुमाझटकी होती रही. इस बीच ईडी के अफसर कार्यालय से बाहर निकलकर नारेबाजी कर रहे कांग्रेसियों को देखते रहे.


'बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं इसलिए बी टीम से नेताओं को परेशान किया जा रहा'


इधर, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने ईडी अफसर को डरपोक बताया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी के पास ना मुद्दा है ना चेहरा है. इसलिए अपनी बी टीम के माध्यम से हमारे नेताओं को परेशान किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में पहली बार कांग्रेस का महा अधिवेशन है इससे प्रदेश में खुशी की लहर है. इसको बदनाम करने के लिए इस प्रकार की कोशिश की जा रही है. लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता सीएम भूपेश बघेल के साथ है.


वहीं इस हंगामे में सुरक्षा बलों ने हल्के बल का प्रयोग किया है और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज के सवाल पर आकाश शर्मा ने कहा कि ईडी लोगों को डराने का काम करती है. अगर हिम्मत है तो नीचे आके हमसे बात करें. सीआरपीएफ वाले हमको डरा नहीं सकते हैं. हम चाहे तो ऊपर तक घुस जाए. लेकिन हमारी सरकार है इसलिए हम कानून व्यवस्था को बिगड़ना नहीं चाहते. ये डरपोक लोग हैं छुप के बैठे हैं.


इन नेताओं के घर ईडी की रेड जारी


गौरतलब है कि सोमवार की सुबह छत्तीसगढ़ में ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है. एक साथ कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के घर दबिश दी है. इसमें कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्षराम गोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस सीनियर प्रवक्ता आरपी सिंह,विनोद तिवारी और सनी अग्रवाल के घर रेड चल रही है.वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन के ठीक पहले इस प्रकार ईडी के रेड पर कांग्रेस सवाल उठा रही है. 


'कांग्रेस पार्टी अंग्रजों से नहीं डरी इनसे क्या डरेंगे?' 


सोमवार को रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी रेड पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता मिली है उससे(बीजेपी) बेचैन है. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय अधिवेशन में सब की निगाह लगी हुई है. इस अधिवेशन में 2024 का रोड मैप तैयार होगा और 2023 के विधानसभा चुनाव का रोड मैप तैयार होगा. इस लिए बीजेपी घबराहट की वजह से बीजेपी ने निम्न स्तर का काम है. हमारा अधिवेशन में किसी भी हालत में असफल नहीं होंगे इससे और ज्यादा सफलता मिलेगी. इस रेड से घबराने वाले नहीं है. कांग्रेस पार्टी अंग्रजों से नही डरी इनसे क्या डरेंगे? 


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, सीएम बघेल की कैबिनेट में लिए गए ये बड़े फैसले