New Delhi: कांग्रेस ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी. कांग्रेस ने सावित्री मंडावी को उपचुनाव का टिकट दिया है. वो यहां के पूर्व विधायक मनोज मंडावी की पत्नी है. मनोज का इस साल 16 अक्टूबर को निधन हो गया था. इस वजह से ही भानुप्रतापपुर में उपचुनाव कराया जा रहा है. बीजेपी ने यहां ब्रह्मानंद नेता को टिकट दिया है. यहां 5 दिसंबर को मतदान होना है. नतीजा 8 दिसंबर को आएगा.
क्यों कराया जा रहा है उपचुनाव
छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी का 16 अक्टूबर को आकस्मिक निधन हो गया था. वो आदिवासी समाज के कद्ददावर नेता थे. वे भानुप्रतापपुर से 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे. उन्हें 2008 के चुनाव में बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम हराया था. इस उपचुनाव में बीजेपी ने नेताम को ही टिकट दिया है. वो इस समय बीजेपी आदिवासी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर हैं.
भानुप्रतापुर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के चयन के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की दो बैठकें हुई थीं. पहली बैठक में 14 दावेदारों ने उम्मीदवारी पेश की थी. इसके बाद दावेदारों के नाम पर पार्टी ने सर्वे कराया. इसके बाद सोमवार को हुई बैठक में चार नाम हाईकमान भेजे गए थे. हाईकमान ने उनमें से सावित्री मंडावी के नाम पर अंतिम मुहर लगाई है.
विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन के बाद ये उपचुनाव कराया जा रहा है. इसके लिए 10 नवंबर से नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर है. यहां 5 दिसंबर को मतदान होना है. नतीजा 8 दिसंबर को आएगा.
ये भी पढ़ें