Khairagarh By-Election 2022: खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने महिला प्रत्याशी पर दांव खेला है. AICC ने खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी का नाम जारी कर दिया है. खैरागढ़ में कांग्रेस की कार्यकर्ता यशोदा वर्मा (Yashoda Verma) को टिकट दिया गया है. लोधी समाज में यशोदा वर्मा का प्रभाव है. यशोदा वर्मा पंचायत चुनाव जीत चुकी है और लंबे समय से कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता है.
पंचायत प्रतिनिधि को मिला टिकट
दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने खैरागढ़ उपचुनाव के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं. खैरागढ़ की सामाजिक कार्यों में एक्टिव, पंचायत प्रतिनिधि, लोधी समाज में अच्छा प्रभाव रखने वाली है. कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जीतने की प्रबल संभावना के आधार पर कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. विकास के मुद्दे पर खैरागढ़ चुनाव लड़ा जाएगा. कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनता दिख रहा है.
बीजेपी प्रत्याशी का नाम का आज ही हो सकत एलान
बीजेपी में जल्द अपने पत्ते खोल सकती है. बीजेपी चुनाव समिति ने 3 नामों का पैनल शीर्ष नेतृत्व के पास भेजा है. बीजेपी के पास 10 से अधिक लोगों के आवेदन आए थे. इसमें से 3 लोगों का पैनल बीजेपी ने दिल्ली भेजा है. कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी मैदान में उतरने का फैसला किया है. इससे लग रहा है बीजेपी और जोगी कांग्रेस भी महिला प्रत्याशियों पर जोर दे सकते है.
जोगी कांग्रेस 24 को नामांकन के साथ प्रत्याशी का एलान करेगी
गौरतलब है की खैरागढ़ विधानसभा सीट जोगी कांग्रेस के हाथ थी. लेकिन विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद सीट खाली हुई है. इस लिहाजा जोगी कांग्रेस खैरागढ़ विधानसभा सीट को खोना नहीं चाहती है. सोमवार देर रात तक प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी सुप्रीमो रेणु जोगी की मौजूदगी में प्रत्याशी चयन को लेकर बैठक हुई है. बैठक के बाद टिकट चयन का अंतिम फैसला पार्टी सुप्रीमो रेणु जोगी पर छोड़ दिया गया है. हालाकि जोगी कांग्रेस का दावा है कि अंतिम निर्णय लगभग तय है 24 मार्च को प्रत्याशी के साथ जोगी कांग्रेस सभी नेता नामांकन के लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-