Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur: छत्तीसगढ़ में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. सभी राजनीतिक दल अपने कार्यकर्ताओं के पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रहे हैं. इस बीच एक अनोखा नजारा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले के अंतर्गत आने वाले डोमनहिल में देखने को मिला है.


जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि धोखे से कांग्रेस पार्टी का गमछा उनके कंधे पर रखकर कांग्रेस पार्टी जॉइन करने की बात कही जा रही है. उनका कहना है कि वे लोग बीजेपी के हैं और टैक्सी स्टैंड में एक निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय विधायक से मुलाकात करने गए थे.


 कार्यकर्ता काम से गए थे स्थानीय विधायक के पास : बीजेपी


बता दें कि मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले के अंतर्गत आने वाले चिरमिरी के डोमनहिल में भाजपा मंडल अध्यक्ष रघुनंदन यादव ने एक कार्यक्रम आयोजित करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता टैक्सी स्टैंड में कुछ निर्माण के लिए स्थानीय विधायक डॉ विनय जायसवाल से मुलाकात करने गए थे. जहां पर कार्यकर्ताओं के कंधे पर कांग्रेस पार्टी का गमछा रखकर उन्हें कांग्रेस जॉइन करने की बात सोशल मीडिया पर की जा रही है. 


हमारे कार्यकर्ताओं का साफ कहना है कि धोखे से हमारे कंधे पर कांग्रेस का गमछा रख कर फोटो खींचा गया. हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं. स्थानीय विधायक के इस कार्य को मुलाकात करने गए लोग धोखा बता रहे हैं.


कांग्रेस जॉइन करने का गमछा पहनाकर छोड़ दिए विधायक


चिरमिरी मंडल अध्यक्ष रघुनंदन यादव ने बताया कि जितने लड़के थे सब बोले कि विधायक काम कराने के लिए बुलाए थे. पंडाल की ढलाई करने के लिए बुलाया गया था. वहां बैठने पर उनको लड़कों ने बताया कि वे काम से आए है.


पार्टी के काम से नहीं आए हैं. इसके बाद विधायक कुछ नहीं बताए, हमको कांग्रेस जॉइन करने का गमछा पहनाकर छोड़ दिए. फिलहाल, नेताओं की सक्रियता बता रही है कि चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. ऐसे में राजनीतिक दलों द्वारा लोगों को अपनी ओर खींचने का प्रयास जारी है. जो मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में देखने को मिल रहा है.


ये भी पढ़ें :-Watch: छत्तीसगढ़ के इस मंत्री ने जनता के बीच खुद पर बरसाए कोड़े, देखते रह गए लोग...